Ranchi: आज़ाद उच्च विद्यालय कर्बला चौक में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. कार्यक्रम में मौलाना अबुल कलाम आजाद की 136वीं जयंती मनाया गयी. जिसमें उनके जीवनी से छात्रों को अवगत कराया गया. उनके द्वारा दिये गए शिक्षा को छात्रों को बताया गया. उनके बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने क्विज, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. बढ़िया प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया.
विद्यालय के शिक्षक मो.कुर्बान अली ने भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के बारे में विस्तृत रूप से बताया. भारतीय शिक्षा व्यवस्था में उनके योगदान पर प्रकाश डाला. भारत में सांकृतिक और तकनीकी शिक्षा के प्रसार में उन्होंने एक आधार स्थापित किया. मौके पर विद्यालय के प्रभारी शिरीन खानम, शिक्षक, रूही फरजाना, रूबी सिंह, श्वेता साहू तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अभिभावक व बाल संसद के सदस्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –केरल : एक हजार चर्चों ने वक्फ बोर्ड की मनमानी के खिलाफ खोला मोर्चा…
[wpse_comments_template]