Hazaribagh: कटकमसांडी प्रखंड के डांड शिव मंदिर में सोमवार को कलश यात्रा व रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन किया गया. कलश यात्रा में डांड व पिचरी गांव की महिला श्रद्धालु सिर पर कलश लेकर डांड की शिवानी नदी से जल भर कर गाजे-बाजे के साथ शिव मंदिर प्रांगण पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक किया. कलश यात्रा में अनुप्रिया फाउंडेशन के संस्थापक अनुप्रिया हाथ में पूजन थाली लेकर आगे-आगे चल रही थी. मौके पर अनुप्रिया ने कहा कि इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान कराए जाने से आत्मिक सुख की अनुभूति होती है. साथ ही मानव के अंतर्मन में दैविक ऊर्जा का संचरण होता है. कलश यात्रा व रूद्राभिषेक कार्यक्रम को सफल बनाने में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नर्सिंग प्रजापति, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी, रितेश पासवान, महेंद्र यादव, राहुल यादव, अरुण यादव, कृष्णा यादव, सुरेश प्रसाद मेहता, संजू यादव, अर्जुन रविदास, लालमणी राणा, बबलू राणा, सीताराम प्रजापति, पप्पू पासवान, माधुरी ठाकुर, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र सिंह, रोहित यादव, चंदन यादव, विष्णु साह, वासुदेव पासवान सहित सैकड़ों भक्तगणों की अहम भूमिका रही. रूद्राभिषेक कार्यक्रम के बाद भंडारा का आयोजन पूजा समिति डांड द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया. मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.
इसे भी पढ़ें – महिला डॉक्टर की हत्या का मामला सुलझाने में पुलिस विफल रही, तो जांच सीबीआई के हवाले : ममता
[wpse_comments_template]