Search

राधा कृष्ण की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर निकाली गयी कलश यात्रा

Palamu : चैनपुर प्रखंड के नेउरा गांव में मंदिर में राधा कृष्ण मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी, जो मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर लादी, निमियां, चैनपुर शाहपुर होते हुए कोयल नदी तट पर पहुंची, जहां बनारस से पधारे पंडित राजेश ओझा द्वारा विधि विधान से पूजन करा कर कलश में जल भरा गया. तत्पश्चात सैकड़ों भक्त मंदिर परिसर में पहुंचे. फिर कलश स्थापित किया. कलश यात्रा में आसपास गांव के सैकड़ों भक्तजन शामिल हुए. महिला, बच्चे व बुजुर्ग साथ- साथ चलते हुए जयकारा लगा रहे थे.

मंगलवार को मूर्ति पूजन एवं हवन

अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को मूर्ति पूजन , हवन एवं बुधवार को अखंड भंडारा एवं रात्रि में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. राधा कृष्ण मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कराने के लिए बनारस से पंडित राजेश कुमार ओझा सहित उन लोगों को बुलाया गया है. पूजन करने के लिए जजमान गांव के राम प्रवेश सिंह एवं उनकी पत्नी विद्या देवी उपस्थित रहे. बनारस से आये प्रवचनकर्ता द्वारा रात्रि में प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर अंबिकेश्वर सिंह उर्फ बड़का बाबू, रविंद्र सिंह, विष्णु कुमार प्रजापति, सरजू महतो, शिव साव, शुकुल भुइयां सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढें - झारखंड">https://lagatar.in/pain-of-jharkhand-agitators-in-the-fight-for-a-separate-state-the-family-forgot-now-the-government-has-forgotten/">झारखंड

आंदोलनकारियों का दर्द : अलग राज्य की लड़ाई में घर-परिवार भूला, अब सरकार ने भुला दिया
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp