Search

कांड्रा : बुधवार को नानी के घर पार्टी मनाने गए युवक की गुरुवार की सुबह मिली लाश

Kandra : गम्हरिया प्रखंड कार्यालय से 200 मीटर की दूरी पर गुरुवार की सुबह लावारिस लाश मिली. सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना की पुलिस वहां पहुंची. मृतक की पहचान लक्ष्मण टुडू के रूप में हुई है. वह चित्रगुप्त नगर बस्ती में रहता था. अभी तक मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शव की पहचान करने मृतक की भाभी पूजा मौके पर पहुंची. उसने बताया कि लक्ष्मण पार्टी मनाने के लिए नानी के घर पहुंचा था. लेकिन शाम से ही उसका अता पता नहीं चल पा रहा था. मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस के थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया या हत्या का मामला लग रहा है, क्योंकि मृतक का मुंह बांधा हुआ है. जल्द से जल्द मामले की तह तक पुलिस पहुंचने की कोशिश करेगी. इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा">https://lagatar.in/calling-eminent-people-in-barajamda-and-writing-letters-on-the-pads-of-plfi-levies-are-demanding-criminals/">बड़ाजामदा

में प्रतिष्ठित लोगों से फोन कर और पीएलएफआई के पैड पर पत्र लिख अपराधी मांग रहे लेवी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp