सरकार अपना दायित्व छोड़ कंपनी का हुड़का जाम कर रही है : लक्ष्मण टुडू

Saraikela : राज्य सरकार की जनता के प्रति संवेदना नहीं दिख रही है. सरकार अपना दायित्व छोड़ कर टाटा जैसी कम्पनी का हुड़का जाम करने चली है. राज्य में झामुमो के नेतृत्व में सरकार चल रही है. अगर कोई परेशानी है तो कम्पनी के वरीय पदाधिकारियों को बुला कर बात करना चाहिए था. घेराव के माध्यम झामुमो जनता को क्या दिखाना चाहती है. यह बातें घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने सरायकेला में पत्रकारों से बात करते हुए कही. पूर्व विधायक न्यायालय के कार्यों में भाग लेने सरायकेला आए हुए थे. टुडू ने कहा कि कम्पनी का गेट जाम करना व भयादोहन करना सरकार का शुरू से कार्य रहा है. जिन मुद्दों पर सरकार को काम करना चाहिए वह अभी तक नगण्य है. घाटशिला की एचसीएल खदान दो वर्षों से बंद है. काफी संख्या में मजदूर बेरोजगार हैं. सरकार को लीज रिन्यूवल करने के लिए दो वर्षों से समय नहीं मिला है. और भी कई योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पाई है.
Leave a Comment