Lagatar Desk: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. फैंस एक्ट्रेस को जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए अपने माता, पिता को उनके सपोर्ट के लिए और अपने गुरुओं को उनकी शिक्षाओं के लिए धन्यवाद दिया है. वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने शत्रुओं का भी आभार जताया है. उन्होंने कहा कि “मेरे शत्रु, जिन्होंने आजतक मुझे कभी आराम नहीं करने दिया. चाहे जितनी भी सफलता मिली, फिर भी मुझे सफलता के मार्ग पर तत्पर रखा. मुझे लड़ना सिखाया, संघर्ष करना सिखाया उनकी भी मैं हमेशा आभारी रहूंगी. “
View this post on Instagram
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में ‘चंद्रमुखी 2’ की शूटिंग पूरी की है. उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में कंगना ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है.
