Search

पोस्टपोन हुई Kangna Ranaut की ‘थलाइवी’, फिल्म मेकर्स ने दी जानकारी

LagatarDesk: देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी बीच Kangna">https://en.wikipedia.org/wiki/Kangana_Ranaut">Kangna

Ranaut की अपकमिंग फिल्म `थलाइवी` के मेकर्स ने फिल्म को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है. यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज अभिनेत्री J. Jayalalitha की जिंदगी पर आधारित है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. और इस फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड थे.

इसे भी पढ़ें: https://english.lagatar.in/corona-update-in-the-last-24-hours-one-lakh-45-thousand-corona-patients-were-found-780-died/48052/

">https://english.lagatar.in/corona-update-in-the-last-24-hours-one-lakh-45-thousand-corona-patients-were-found-780-died/48052/">https://english.lagatar.in/corona-update-in-the-last-24-hours-one-lakh-45-thousand-corona-patients-were-found-780-died/48052/



सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी ‘थलाइवी’

हालांकि अब फिल्म के मेकर्स ने कोविड के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट टालने का फैसला लिया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.

मेकर्स ने इस बारे में अपना बयान जारी करते हुए कहा- ‘डियर ऑडियंस, हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि ‘थलाइवी’ के ट्रेलर को आपका जबरदस्त रिस्पॉन्स और बहुत प्यार मिला है. एक टीम के तौर पर इस फिल्म को बनाने में हमने बहुत परित्याग किये हैं. और हम शुक्रगुजार हैं हमारी कास्ट और क्रू के हर एक सदस्य के जिन्होंने हर चुनौतीपूर्ण स्थिति में हमें सपोर्ट करते हुए इसे एक शानदार सफर बनाया’.

प्रिकॉशन्स व लॉकडाउन्स के बावूजद बढ़ रहा है कोरोना

मेकर्स ने बताया कि फिल्म को कई भाषाओं में बनाया गया है. इसलिए वे चाहते हैं कि इसे सभी भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जाए. लेकिन प्रिकॉशन्स व लॉकडाउन्स के बावूजद कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते रिलीज डेट को टाला जा रहा है. मेकर्स ने लिखा- ‘हमारी फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन हम सरकार के नियमों और शर्तों का पालन करना चाहते हैं इसीलिए ‘थलाइवी’ की रिलीज डेट पोस्टपोन की जा रही है’.

Kangna ने कहा था नहीं टलेगी रिलीज डेट

फिल्म की अगली रिलीज डेट क्या होगी ये बात मेकर्स ने बयान में नहीं लिखी है. Kangna ने बीते दिनों डंके की चोट पर कहा था कि फिल्म की रिलीज डेट नहीं बदली जायेगी.

इसे भी पढ़ें: https://english.lagatar.in/tmc-wrote-to-the-election-commission-bjp-goons-are-creating-ruckus-there-is-news-of-stone-pelting-on-lockett-chatterjees-convoy/48070/

">https://english.lagatar.in/tmc-wrote-to-the-election-commission-bjp-goons-are-creating-ruckus-there-is-news-of-stone-pelting-on-lockett-chatterjees-convoy/48070/">https://english.lagatar.in/tmc-wrote-to-the-election-commission-bjp-goons-are-creating-ruckus-there-is-news-of-stone-pelting-on-lockett-chatterjees-convoy/48070/



Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp