Rijiju: Another gem “The Modi government has not taken a single step to undermine the judiciary…” Are all your controversial statements meant to strengthen the judiciary ? You might believe it. We lawyers don’t.
— Kapil Sibal (@KapilSibal) January">https://twitter.com/KapilSibal/status/1617723814980489217?ref_src=twsrc%5Etfw">January
24, 2023
आप यकीन कर सकते हैं, पर हम वकील नहीं...
कानून मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सिब्बल ने ट्वीट किया, रीजीजू : एक और नायाब बयान. मोदी सरकार ने न्यायपालिका को कमजोर करने वाला एक भी कदम नहीं उठाया है... उन्होंने सवाल किया, क्या आपके (रीजीजू के) सभी विवादास्पद बयान न्यायपालिका को मजबूत करने के लिए हैं? आप यकीन कर सकते हैं. पर हम वकील नहीं... इसे भी पढ़ें : सर्जिकल">https://lagatar.in/surgical-strike-controversy-rahul-does-not-agree-with-digvijay-singhs-statement-jairam-ramesh-did-not-allow-singh-to-talk-to-the-media-pulled-him-back/">सर्जिकलस्ट्राइक कंट्रोवर्सी : दिग्विजय के बयान से सहमत नहीं राहुल, जयराम रमेश ने सिंह को मीडिया से बात नहीं करने दी, खींच कर पीछे किया
मोदी सरकार ने न्यायपालिका को कमजोर करने वाला एक भी कदम नहीं उठाया
दिल्ली में गणतंत्र दिवस से पहले तीस हजारी अदालत परिसर में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए रीजीजू ने कहा था कि मोदी सरकार ने न्यायपालिका को कमजोर करने वाला एक भी कदम नहीं उठाया है. मेरा भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के साथ सीधा संपर्क है. हम हर छोटे से लेकर जटिल मुद्दों तक पर चर्चा करते हैं. बहस लोकतंत्र की ख़ूबसूरती है. इन दिनों न्यायाधीश भी थोड़ा सावधान हैं. वे ऐसा निर्णय नहीं देंगे जिससे समाज में कड़ी प्रतिक्रिया हो. आखिरकार जज भी एक इंसान होता है और जनमत उसे भी प्रभावित करता है. सोशल मीडिया स्क्रूटनी का भी सीधा असर जजों पर पड़ता है. इसे भी पढ़ें : बालाकोट">https://lagatar.in/balakot-strike-former-air-marshal-raghunath-nambiar-lashed-out-at-digvijay-singh-said-he-is-a-liar-alerted-the-countrymen/">बालाकोटस्ट्राइक : पूर्व एयर मार्शल रघुनाथ नांबियार दिग्विजय सिंह पर बरसे, कहा, वे झूठे हैं… देशवासियों को सतर्क किया