Kapoor Khan ने पिछले महीने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. दूसरे बेटे के जन्म के बाद से ही Saif Ali Khan और Kareena Kapoor Khan सुर्खियों में बने हुए हैं. Kareena Kapoor Khan अक्सर अपने और न्यूबॉर्न बेबी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. इन फोटोज की खास बात यह है कि इसमें Kareena अपनी बेबी की शक्ल नहीं दिखातीं है. हाल ही में Kareena Kapoor Khan ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में Kareena ने अपने न्यूबॉर्न बेबी का फेस नहीं दिखाया है. फोटो में Kareena ने कैप्शन लिखा है- ‘मैं उसे घुरना बंद नहीं कर सकती’. इसे भी पढ़ें: फटी">https://lagatar.in/priyanka-gandhi-shares-pictures-of-pm-modi-and-mohan-bhagwat-on-torn-jeans/39397/">फटी
जींस पर प्रियंका गांधी ने शेयर की पीएम मोदी और मोहन भागवत की तस्वीरें
Kareena Kapoor Khan ने शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो
इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में एक फोटो नीचे की ओर अपने न्यूबॉर्न बेबी को देख रहीं हैं. इस दौरान Kareena काफी रिलैक्स नजर आ रहीं हैं. Kareena के न्यूबॉर्न बेबी की यह फोटो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. फोटो पर मात्र एक घंटे के अंदर ही 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ गये थे.https://www.instagram.com/p/CMjuNrAJich/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
Bebo के न्यूबॉर्न बेबी का नाम लोगों के लिए होगा सरप्राइजिंग
अभी तक Saif Ali Khan और Kareena Kapoor Khan ने अपने न्यूबॉर्न बेबी का नाम नहीं रखा है. Bebo की मानें तो उनके पहले बेटे Taimur के नाम पर मचे हल्ले के बाद उन्होंने और Saif ने यह डिसाइड किया है कि अपने न्यूबॉर्न बेबी का नाम लास्ट मिनट पर सोचेंगे और यह सबके लिए सरप्राइज होगा.https://www.instagram.com/p/CMJS2zrl5Yb/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
प्रेगनेंसी के दौरान बेबी बंप फ्लॉन्ट करते दिखी थीं Kareena
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अक्सर एक्टिव दिखती हैं. लेकिन उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान फैंस से इंटरेक्शन बढ़ा दिया था. Kareena ने एक बार फिर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर सुर्खियां बटोरी हैं. इंटरनेट पर Kareena की कुछ फोटोज भी वायरल हुई थी. इसी दौरान Kareena ने Puma ब्रांड के लिए फोटोशूट भी कराया था. इसे भी पढ़ें: Tanushree">https://lagatar.in/tanushree-dutta-celebrating-her-37th-birthday-today-reduced-weight-18-kg/39372/">TanushreeDutta आज मना रही हैं अपना 37वां जन्मदिन, 18 किलो वजन किया कम
alt="" width="600" height="400" />
Leave a Comment