Jamshedpur : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी), करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग और एनएसएस) इकाई ने बुधवार को संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया . इस अवसर पर पौधारोपण और संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, नगर प्रबंधक रवि भारती एवं क्रिस्टीना कच्छप, स्वच्छ भारत के ब्रांड एंबेसडर तरुण कुमार, मोंदरिता चटर्जी, करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज, भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ आले अली, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर सैयद साजिद परवेज समेत छात्र-छात्राएं और एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे. सर्वप्रथम पर्यावरण जागरूकता के लिए रैली निकाली गई. इसके बाद प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज ने पर्यावरण दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.
एनएसएस स्वयंसेवकों ने 30 पौधे लगाये
भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ आले अली ने विषय प्रवेश कराया. एनएसएस स्वयंसेवकों ने 30 पौधे लगाये. संगोष्ठी में जेएनएसी के अधिकारियों ने विश्व पर्यावरण दिवस और जागरूकता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर पोस्टर डिजाइनिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. विजेताओं को खाद, पौधे और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही विद्यार्थियों के बीच 100 से अधिक पौधों का वितरण किया गया. मंच संचालन गीता कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन सैयद साजिद परवेज ने किया.
Leave a Reply