Bengaluru : मोदी जहरीले सांप की तरह हैं. आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जायेंगे. आप सोच सकते हैं कि क्या यह सही में जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं, उन्होंने जो दिया है, उसे हम देखेंगे. आप जैसे ही इसे चाटेंगे, तो पूरी तरह से सो जायंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार कर रहे थे. इसी क्रम में उन्होंने यह विवादित बयान दे डाला. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Now Congress Presidnet Kharge calls Prime Minister Modi ‘poisonous snake’…
What started with Sonia Gandhi’s ‘maut ka saudagar’, and we know how it ended, the Congress continues to plummet to new depths.
The desperation shows Congress is losing ground in Karnataka and knows it. pic.twitter.com/75FECizSOW
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 27, 2023
#WATCH | Union Minister Anurag Thakur slams Congress chief Mallikarjun Kharge over his remark on PM Modi
“Congress should apologise to the nation,” he says pic.twitter.com/ocF0pZWYmU
— ANI (@ANI) April 27, 2023
It wasn’t meant for PM Modi, what I meant was BJP’s ideology is ‘like a snake’. I never said this personally for PM Modi, what I said was their ideology is like a snake and if you try to touch it, your death is certain: Congress chief Mallikarjun Kharge clarifies over his earlier… https://t.co/qBO2S0TSz5 pic.twitter.com/d32oN97zCe
— ANI (@ANI) April 27, 2023
भाजपा मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमलावर हो गयी
राजनीतिक गलियारों में खड़गे के इस बयान से हड़कंप मच गया. भाजपा उन पर हमलावर हो गयी. बात बिगड़ते देख मल्लिकार्जुन खड़गे ने तुरंत सफाई दी. उन्होंने कहा, मैंने पीएम मोदी बारे में यह बात नहीं की है. मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता. मेरे कहने का मतलब है कि उनकी (मोदी) विचारधारा सांप की तरह है, अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है.
भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने खड़गे का वीडियो ट्वीट किया
भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने खड़गे का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, उनके इस बयान से कांग्रेस की हताशा दिख रही है. अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया जहरीला सांप… सोनिया गांधी के मौत का सौदागर से यह शुरू हुआ… और उसका अंत कैसे हुआ, हम जानते हैं. कांग्रेस लगातार गर्त में उतरती जा रही है. इस हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है और वह इस बात को जानती है.
राहुल गांधी का कौन सा परिवारवाद है?
इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने पिछले सप्ताह कांग्रेस के परिवारवादी होने के आरोप पर भाजपा पर हमला किया था. आरोप लगाया था कि भाजपा खुद परिवारवाद चला रही है और दूसरों को बोल रहा है. उन्होंने भाजपा पर टिप्पणी की, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.
खड़गे ने कहा था कि भाजपा के कई नेता हैं, जिनके रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हैं. कहा कि राहुल गांधी का कौन सा परिवारवाद है? क्या सोनिया गांधी इस देश की प्रधानमंत्री हैं? क्या वो कभी प्रधानमंत्री बनीं थी, क्या राहुल मिनिस्टर बने, डिप्टी प्राइम मिनिस्टर बने, क्या वे पीएम बने? क्यों उनका नाम बार-बार लिया जा रहा हो. क्यों उनके(राहुल) नाम से डरते हो. क्यों उनके लिए बार-बार परिवारवाद की बात करते हो.
हमारे MLA चुरा ले जाती है भाजपा
कांग्रेस अध्यक्ष ने पिछले दिनों भाजपा का नाम लिये बिना कहा था कि हम बेहतर होने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि कभी-कभी हमारे MLA चुरा लिए जाते हैं इसलिए ज़्यादा सीटें(पूर्ण बहुमत) जीतना ज़रूरी हैं. इन्होंने कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणीपुरस गोवा, मध्यप्रदेश में यही किया है. विधायक चोरी न हों, इसलिए हम स्टॉक रखना चाहेंगे. जान लें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 10 मई को वोटिंग होगी. 13 मई को नतीजे घोषित किये जायेंगे.
Leave a Reply