Search

कर्नाटक चुनाव : खड़गे के बयान से विवाद, कहा, मोदी जहरीले सांप की तरह, भाजपा हुई हमलावर, कहा, कांग्रेस गर्त में जा रही है

Bengaluru : मोदी जहरीले सांप की तरह हैं. आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जायेंगे. आप सोच सकते हैं कि क्या यह सही में जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं, उन्होंने जो दिया है, उसे हम देखेंगे. आप जैसे ही इसे चाटेंगे, तो पूरी तरह से सो जायंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार कर रहे थे. इसी क्रम में उन्होंने यह विवादित बयान दे डाला.                 ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भाजपा मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमलावर हो गयी

राजनीतिक गलियारों में खड़गे के इस बयान से हड़कंप मच गया. भाजपा उन पर हमलावर हो गयी. बात बिगड़ते देख मल्लिकार्जुन खड़गे ने तुरंत सफाई दी. उन्होंने कहा, मैंने पीएम मोदी बारे में यह बात नहीं की है. मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता. मेरे कहने का मतलब है कि उनकी (मोदी) विचारधारा सांप की तरह है, अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है.  

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने खड़गे का वीडियो ट्वीट किया

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने खड़गे का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, उनके इस बयान से कांग्रेस की हताशा दिख रही है. अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया जहरीला सांप... सोनिया गांधी के मौत का सौदागर से यह शुरू हुआ... और उसका अंत कैसे हुआ, हम जानते हैं. कांग्रेस लगातार गर्त में उतरती जा रही है. इस हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है और वह इस बात को जानती है.

राहुल गांधी का कौन सा परिवारवाद है?

इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने पिछले सप्ताह कांग्रेस के परिवारवादी होने के आरोप पर भाजपा पर हमला किया था. आरोप लगाया था कि भाजपा खुद परिवारवाद चला रही है और दूसरों को बोल रहा है. उन्होंने भाजपा पर टिप्पणी की, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. खड़गे ने कहा था कि भाजपा के कई नेता हैं, जिनके रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हैं. कहा कि राहुल गांधी का कौन सा परिवारवाद है? क्या सोनिया गांधी इस देश की प्रधानमंत्री हैं? क्या वो कभी प्रधानमंत्री बनीं थी, क्या राहुल मिनिस्टर बने, डिप्टी प्राइम मिनिस्टर बने, क्या वे पीएम बने? क्यों उनका नाम बार-बार लिया जा रहा हो. क्यों उनके(राहुल) नाम से डरते हो. क्यों उनके लिए बार-बार परिवारवाद की बात करते हो.

हमारे MLA चुरा ले जाती है भाजपा  

कांग्रेस अध्यक्ष ने पिछले दिनों भाजपा का नाम लिये बिना कहा था कि हम बेहतर होने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि कभी-कभी हमारे MLA चुरा लिए जाते हैं इसलिए ज़्यादा सीटें(पूर्ण बहुमत) जीतना ज़रूरी हैं. इन्होंने कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणीपुरस गोवा, मध्यप्रदेश में यही किया है. विधायक चोरी न हों, इसलिए हम स्टॉक रखना चाहेंगे.   जान लें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 10 मई को वोटिंग होगी. 13 मई को नतीजे घोषित किये जायेंगे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp