Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड के कई स्थानों में शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती मनायी गयी. दांतु गांव के रविदास टोला में भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक सहित दर्जनों लोगों ने पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. मौके पर मुरलीधर नायक, महेन्द्र कुमार सिंह, ललिता देवी, सुशीला देवी, मोहन कुमार नायक, अजित रविदास, भुवनेश्वर रविदास व अन्य लोग मौजूद थे.
गर्री पंचायत सचिवालय में भी अंबेडकर जयंती मनाई गई. जिसमें स्थानीय मुखिया गीता देवी, धनलाल कपरदार, शकुर अंसारी, राजेश कपरदार व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे. कसमार बाजार टांड़ स्थित हरिजन टोला में भी अंबेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मौके पर भाजपा के प्रखंड महामंत्री परमेश्वर नायक, रामलाल ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : डीसी, एसपी ने डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
[wpse_comments_template]