Advertisement

कटहलमोड़-अरगोड़ा सड़क चौड़ीकरण : अधिग्रहित की जा रही भूमि का भू-अर्जन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

  • मौजा पुंदाग के रैयतों द्वारा समर्पित दावा पत्रों का भी किया गया निष्पादन
  • अरगोड़ा एवं गुटवा मौजा में भी मुआवजा राशि का भुगतान है आरंभ : सुनील कुमार
  • परियोजना के कुल तीन मौजा- अरगोड़ा, पुंदाग व गुटवा की कुल 5.669 एकड़ भूमि का किया जा रहा है अधिग्रहण
Ranchi : डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर बुधवार को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, रांची सुनील कुमार चंद्र ने कटहल मोड़-अरगोड़ा सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत अधिग्रहित की जा रही भूमि का निरीक्षण किया. इस परियोजना अंतर्गत कुल तीन मौजा-अरगोड़ा, पुंदाग व गुटवा की कुल 5.669 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने अधिग्रहित की जा रही कुल भूमि का निरीक्षण किया. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुनील कुमार चंद्र ने मौजा पुंदाग के रैयतों द्वारा समर्पित दावा पत्रों का निष्पादन भी किया. उन्होंने वंशावली और भूमि निरीक्षण करते हुए 20 रैयतों द्वारा समर्पित दावा पत्रों का निष्पादन किया. मौजा पुंदाग के कुल 109 दावा पत्र (मुआवजा आवेदन) प्राप्त हुए हैं, जिसकी जांच अलग-अलग स्तर पर चल रही है. साथ ही अरगोड़ा एवं गुटवा में भी मुआवजा राशि का भुगतान शुरू है. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/pradeep-yadav-and-anoop-singh-said-hemant-is-the-chief-minister-and-will-complete-his-tenure/">सीएम

आवास में सत्तारूढ दल के विधायकों की बैठक खत्म, सबने कहा- हेमंत बने रहेंगे सीएम
[wpse_comments_template]