Search

कथारा की झिरकी बस्ती ‘झरिया’ बनने की राह पर- डॉ. लम्बोदर  समेत बोकारो-बेरमो की 3 खबरें

गोमिया विधायक ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को लिखा पत्र

Kathara : सीसीएल कथारा कोलियरी से सटी झिरकी बस्ती से करीब 50 मीटर की दूरी पर कुछ दिनों पहले हैवी ब्लास्टिंग से गोफ बन गया था. इस मामले में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने दूरभाष पर राज्य के मुख्य सचिव एल खियांगते को घटना की जानकारी दी है.मुख्य सचिव ने विधायक को आश्वस्त किया कि इस दिशा में जल्द ही ठोस पहल की जाएगी. मुख्य सचिव से वार्ता के कुछ ही समय बाद बोकारो डीसी ने दूरभाष पर विधायक डॉ लंबोदर महतो से बातचीत कर मामले की जानकारी ली. डीसी ने विधायक को भरोसा दिया कि इस मामले को लेकर एक टीम गठित की जाएगी. घनी आबादी वाले गांव की सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर है. विधायक ने कहा कि झिरकी गांव की तरफ बढ़ रही माइंस में लगी आग के मामले को उन्होंने विधानसभा में उठाया था. लेकिन राज्य सरकार ने अब तक कोई पहल नहीं की है. यदि यही स्थिति रही, तो  झिरकी बस्ती की स्थिति धनबाद के झरिया जैसी हो जाएगी. सीसीएल प्रबंधन की अनदेखी व लापरवाही के चलते हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में है.

जिला आइकॉन आशा किरण बारला व गोल्डी मिश्रा सम्मानित

[caption id="attachment_849637" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/02/icon.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> जिला आइकॉन आशा किरण बारला एवं गोल्डी मिश्रा को सम्मानित करते अधिकारी[/caption] Bokaro : बोकारो समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला स्वीप कोषांग ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. समारोह में डिस्ट्रिक्ट आइकन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आशा किरण बरला व तीरंदाज गोल्डी मिश्रा को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीसी संदीप कुमार ने की. आशा किरण बरला व गोल्डी मिश्रा ने मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में हर संभव सहयोग की बात कहीं. दोनों ने बोकारोवासियों से चुनाव महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. कहा कि वह स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. मौके पर सभी वरीय पदाधिकारी, कर्मियों ने मतदान की प्रतिज्ञा ली. कार्यक्रम का संचालन जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर ने किया.

जेबीकेएसएस के बरईकला पंचायत प्रभारी बने प्रकाश

Kasmar (Bokaro) :  कसमार प्रखंड की बरईकला पंचायत के चांदनी चौक मैदान में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में गिरिडीह लोकसभा आम चुनाव पर चर्चा की गई. इस दौरान पंचायत कमिटी का गठन किया गया, जिसमें बरईकला पंचायत प्रभारी के रूप में प्रकाश कुमार महतो व बलदेव महतो को सह प्रभारी बनाया गया. साथ ही संजोती देवी को महिला प्रभारी बनाया गया. इसके अलावा चंदन वर्मा, मुकेश महतो, अरविंद करमाली,अजीत कुमार महतो को मिडिया प्रभारी,विशेश्वर महतो को संयोजक व संरक्षक के रूप में भुनेश्वर महतो का चयन किया गया. बैठक में गोमिया विधानसभा के पर्यवेक्षक अमरेश कुमार महतो, जोनल प्रभारी भुवनेश्वर महतो, पंचायत अध्यक्ष योगेश्वर महतो, सुनील महतो, तुलसीराम महतो, मुकेश कुमार, शशिभूषण, पटेल महतो, रूपेश महतो, लोकेश महतो, निर्मल, उपेंद्र कुमार, रोहित कुमार, सुमन कुमार, सुरेंद्र, संजोती देवी, बबिता देवी, सरिता देवी, सरूण देवी, विजय महतो, सुधीर महतो, मनोज, रमन, सुभाष, भुनेश्वर महतो, सोमर, शनिचर महतो, कुलदीप, फुलेश्वर महतो, रामपाल महतो, मणिलाल महतो, महादेव महतो, प्रकाश कुमार, सुधीर कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-agreement-on-payment-of-salaries-of-contract-workers-of-bbmku-3-news-including-return-to-work/">धनबाद

: बीबीएमकेयू के संविदा कर्मियों के वेतन भुगतान पर सहमति, काम पर लौटे समेत 3 खबरें 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp