Search

केजरीवाल फिर भाजपा पर हमलावर हुए, कहा, दिल्ली को भारत की Crime Capital बना दिया...

NewDelhi : आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने आज शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने दिल्ली को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है. कहा कि दिल्ली में डकैती, चेन स्नैचिंग, गैंगवार हो रहे हैं. महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. भाजपा दिल्ली के लोगों से नफरत करती है. अपनी नफरत के कारण ही भाजपा पिछले 25 सालों में दिल्ली की सत्ता में वापस नहीं आयी है. केजरीवाल ने कहा, मैं दिल्ली के लोगों को आश्वासन दे रहा हूं कि यहां आप की सरकार बनने पर आरडब्ल्यूए((रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) को दिल्ली सरकार से फंड मिलेगा.

जनता अपने इलाकों में निजी सुरक्षा गार्ड नियुक्त कर सकेगी

. केजरीवाल ने कहा, जनता अपने-अपने इलाकों में निजी सुरक्षा गार्ड नियुक्त कर सकेगी. हर आरडब्ल्यूए को गार्ड नियुक्त करने के लिए उचित राशि दी जायेगी. कहा कि जैसे सीसीटीवी कैमरे लगाने से अपराधों की रोकथाम में राहत मिली, वैसे ही गार्ड रखने से भी अपराधों में कमी आयेगी. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में किसी को तकलीफ होती है तो केजरीवाल के दिल में दर्द होता है. आरोप लगाया कि यहां अपराध बढ़ रहे है, लेकिन अमित शाह कुछ नहीं कर रहे हैं. भाजपा को धरना पार्टी करार देते हुए कहा, मैंने चुनाव आयोग में शिकायत की है कि भाजपा रोहिंग्या के नाम पर पूर्वांचलियों के नाम वोटर लिस्ट से कटवा रही है.  
Follow us on WhatsApp