Search

अपनी गिरफ्तारी पर बोले केजरीवाल, जेल में रहूं या बाहर, मेरा जीवन राष्ट्र को समर्पित है..

आईटीओ पर विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्रियों आतिशी, सौरभ भारद्वाज, पूर्वी दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार कुलदीप कुमार सहित पार्टी के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया. आप नेताओं ने तानाशाही नहीं चलेगी और नजरबंदी खत्म करो के नारे लगाये. New Delhi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनका जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित है, चाहे वह जेल के अंदर हों या जेल के बाहर. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल को यहां राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया और उनकी 10 दिन की हिरासत का अनुरोध किया. नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/#google_vignette">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान  

अदालत में पेश किये जाने के दौरान केजरीवाल ने कहा, मेरा जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित है, चाहे मैं जेल के अंदर रहूं या बाहर. ईडी द्वारा कल रात गिरफ्तार किये जाने के बाद केजरीवाल की यह पहली प्रतिक्रिया है. आम आदमी पार्टी (आप) ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने की एक राजनीतिक साजिश बताया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया.

आतिशी, सौरभ भारद्वाज,  कुलदीप कुमार सहित पार्टी के कई नेता हिरासत में  

आईटीओ पर विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्रियों आतिशी, सौरभ भारद्वाज, पूर्वी दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार कुलदीप कुमार सहित पार्टी के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया. आप के समर्थकों ने भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने आप मुख्यालय से भाजपा कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर अवरोधक लगा दिया.

आप के विधायक और पार्षद केजरीवाल के परिवार से मिलने  उनके आवास पर पहुंचे

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और पार्षद केजरीवाल के परिवार से मिलने सिविल लाइंस स्थित उनके आवास पर पहुंचे.  आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा, हम यहां मुख्यमंत्री के परिवार से मिलने आये  हैं. उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है. उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है. किसी को नहीं पता कि वे किस हालत में हैं. केजरीवाल के आवास के बाहर मौजूद लोगों में जरनैल सिंह और राज कुमार आनंद समेत आप विधायक और दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय भी शामिल थीं.  आप नेताओं ने तानाशाही नहीं चलेगी और नजरबंदी खत्म करो के नारे लगाये.

आप के नेता को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है

भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार को आम आदमी पार्टी को आड़े हाथ लिया. दिल्ली प्रदेश भाजपा ने कहा कि आप के नेता को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है और पार्टी सारे नैतिक आधार खो चुकी है. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि केजरीवाल को उस भ्रष्टाचार की जानकारी थी जो आबकारी नीति बनाने और लागू करने में किया गया और जिसमें उनके पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा पार्टी सांसद संजय सिंह जेल गये.

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप का शर्मनाक प्रदर्शन

सचदेवा ने कहा, उन्होंने स्वयं प्रवर्तन निदेशालय के नौ समन की अवहेलना की. उन्हें अब ईडी को जवाब देना होगा, क्योंकि वह भ्रष्टाचार में शामिल थे. उन्होंने कहा कि पुरानी कहावत है चोर मचाए शोर और केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप का शर्मनाक प्रदर्शन इसका सटीक उदाहरण है. [wpse_comments_template]