New Delhi : कांग्रेस ने आज गुरुवार को अपने विधायक सुखपाल सिंह खैरा को पंजाब पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने को बदले की राजनीति करार दिया है. आरोप लगाया कि राज्य की आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
किसान कांग्रेस के अध्यक्ष @SukhpalKhaira जी की गिरफ्तारी पंजाब सरकार की बदले के राजनीति का प्रमाण है
आम आदमी पार्टी की सरकार का यह कदम विपक्ष की आवाज़ को दबाने की कोशिश है. यह सर्वथा ग़लत है.
हम सब सुखपाल जी के साथ हैं
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 28, 2023
#WATCH पंजाब पुलिस ने कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा को एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज 2015 के एक मामले में हिरासत में लिया।
(वीडियो सोर्स – सुखपाल सिंह खैरा का फेसबुक) pic.twitter.com/lGxkmAYxTk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2023
यह कदम विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश
पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर पोस्ट किया, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा जी की गिरफ्तारी पंजाब सरकार की बदले की राजनीति का प्रमाण है. आम आदमी पार्टी की सरकार का यह कदम विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश है. यह सर्वथा गलत है. उन्होंने कहा, हम सब सुखपाल जी के साथ हैं.
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग आम आदमी पार्टी सरकार बरसे
कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग भी राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार बरसे. आरोप लगाया कि इस गिरफ्तारी के जरिए मुद्दों से भटकाने की कोशिश की जा रही है.
बता दें कि पंजाब पुलिस ने 2015 के मादक पदार्थ मामले के संबंध में आज गुरुवार को कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को हिरासत में ले लिया. विधायक के परिवार के सदस्यों ने यह दावा किय है.हालांकि, खैरा को हिरासत में लिये जाने पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Leave a Reply