Search

खरसावां : चुनाव पर्यवेक्षक ने मुखिया व वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों के साथ बैठक की

Kharsawan : खरसावां प्रखंड सभागार में शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरायकेला अनुमंडल के चुनाव पर्यवेक्षक बनाये गये संजय कुमार ने मुखिया व वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों के साथ बैठक की. उन्होंने आदर्श आचार संहिता की जानकारी देते हुए सभी प्रत्याशियों से इसके अनुपालन की अपील की. सभी प्रत्याशियों को व्यय लेखा पंजी संधारण करने के संबंध में जानकारी दी गयी. बताया गया कि वार्ड सदस्य के प्रत्याशी के लिये अधिकतम 14 हजार व मुखिया पद के प्रत्याशी के लिये अधिकतम 85 हजार रुपये व्यय कर सकते है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/JSR-CHUNAV-PARYVESHHAK-1-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-students-of-zoology-and-botany-department-staged-a-sit-in-demonstration-in-kolhan-university/">चाईबासा

: कोल्हान विश्वविद्यालय में जूलॉजी व बॉटनी विभाग के विद्यार्थियों ने किया धरना-प्रदर्शन
साथ ही प्रत्याशियों को निर्वाचन के संबंध में कई अन्य जारी दी गई. चुनाव पर्यवेक्षक संजय कुमार ने अपना मोबाइल नंबर 9431361729 भी साझा करते हुए आवश्यकता पड़ने पर संपर्क करने को कहा है. मौके पर निर्वाची अधिकारी (मुखिया) आरके सिंह, निर्वाची अधिकारी (वार्ड) गौतम कुमार समेत सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp