Kharsawan : गुरुकुल के निदेशक गजेन्द्र नाथ चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि झारखंड के बीएड काॅलेजाें में नामांकन के लिए 16 नवंबर काे दूसरी मेधा सूची जारी हाेने वाली थी. लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी सूची जारी नहीं हुई है. सूची नहीं आने से परेशान छात्रों ने कहा कि पहले ही नामांकन में देरी हाे चुकी है. ऐसे में अगर अब देरी हुई ताे बीएड कॉलेजों में सत्र विलंब हो जाएगा. विगत सत्र 2020-22 के नामांकन में देरी होने के कारण परीक्षा भी देरी से हो रही है. इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा">https://lagatar.in/calling-eminent-people-in-barajamda-and-writing-letters-on-the-pads-of-plfi-levies-are-demanding-criminals/">बड़ाजामदा
में प्रतिष्ठित लोगों से फोन कर और पीएलएफआई के पैड पर पत्र लिख अपराधी मांग रहे लेवी ऐसे ही सत्र विलंब चलता रहा तो विद्यार्थियों का भविष्य खराब हो जाएगा. जेसीईसीईबी की वेबसाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण पहली मेरिट लिस्ट में भी विद्यार्थी काफी परेशान रहे. अब दूसरी में भी तकनीकी खराबी आने के कारण विद्यार्थियों को समस्या आ रही है. जेसीईसीबी को अपने वेबसाइट में अविलंब सुधार करना चाहिए ताकि विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े. [wpse_comments_template]
खरसावां : बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए दूसरी सूची जारी नहीं होने से विद्यार्थी परेशान

Leave a Comment