Dumka : खाटू श्याम की निशान यात्रा 27 फरवरी को दुमका के छोटी ठाकुरबाड़ी से दादी श्याम मंदिर तक निकाली गई. निशान यात्रा के लिए बग्घी मंगवाई गई थी. निशान यात्रा के दौरान दुमका और देवघर के कलाकारों ने भक्ति गीत गाए. निशान यात्रा में मारवाड़ी समाज के महिला, पुरुष एवं बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए.
दुमका के यज्ञ मैदान में 28 फरवरी को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. राजस्थान बरेली के कलाकार एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत करेंगे. श्याम निशान यात्रा आयोजन कमेटी लगातार छठे साल भजन संध्या आयोजित करेगी. भजन संध्या में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. इसके लिए यज्ञ मैदान में भव्य मंच का निर्माण किया गया है. श्रद्धालुओं के लिए मास्क व सैनिटाइजर की निशुल्क व्यवस्था रहेगी. भजन संध्या शाम तीन बजे से शुरू होकर देर रात तक चलेगी.
यह भी पढ़ें : दुमका के छात्र अल्कमा आदिल यूक्रेन में फंसे, परिजन चिंतित
[wpse_comments_template]