गुयू जंगल में हुई गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सुचना मिली थी कि कर्रा थाना क्षेत्र के गुयू जंगल में PLFI उग्रवादी संगठन का दस्ता घूम रहा है. किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया. तोरपा डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठन कर जंगल की घेराबंदी की गयी. टीम पदमपुर जरियागढ़ रोड के पास जैसे ही पहुंची पुलिस को देखते ही कुछ युवक भागने लगे. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-workers-union-bids-farewell-to-six-retired-employees/">टाटामोटर्स वर्कर्स यूनियन ने रिटायर हुए छह कर्मचारियों को दी विदाई
बंदूक और कारतूस बरामद
पुलिस ने इसमें से एक नाबालिग सहित दो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अन्य साथी जंगल की तरफ भाग गये. तलाशी लेने पर इनके पास से एक बंदूक, 25 गोली और पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का पर्चा बरामद हुआ. पूछताछ में उसने अपना नाम विनोद नायक बताया जो लापुंग का रहने वाला है. दूसरा नाबालिग है. इन पर कर्रा, कड़ू, नगड़ी और लापुंग थाने में कई मामले दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें- जुगसलाई">https://lagatar.in/mo-imtiaz-of-jugsalai-gets-70000-rupees-lime-by-gujarat-firm/">जुगसलाईके मो इम्तियाज को गुजरात की फर्म ने 70 हजार का चूना लगाया [wpse_comments_template]
Leave a Comment