Search

खूंटी पुलिस ने युवती हत्याकांड का किया खुलासा, प्रेमी गिरफ्तार

Khunti: खूंटी पुलिस ने पांच दिन पहले हुए युवती हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.

नेयलडीह जंगल में मिला था युवती का शव

डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मामला 5 अक्टूबर 2021 का है. खूंटी थाने के नेयलडीह जंगल में 20 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ था. शव मिलने के बाद 6 अक्टूबर को खूंटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. युवती की पहचान तुपुदाना थाना क्षेत्र के दुन्दु दरहाटोली निवासी अंजलि तिर्की के रूप में हुई थी. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अजीत ने प्रेमिका को मारने की वजह बतायी. उसने बताया कि अंजली शादी के लिए दबाव बना रही थी. जबकि गांव वाले प्रेमी अजीत को प्रेमिका के छोटे कद को लेकर लगातार ताना मार रहे थे. इस बात से आरोपी परेशान था. एक दिन अजीत ने प्रेमिका को खूंटी के जंगल बुलाया. दोनों काफी देर तक साथ रहे. उसके बाद अजीत ने प्रेमिका के बैग में रखे सारे कपड़े को निकालकर जला दिया. इसे भी पढ़ें- बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-sent-216740-gratitude-letters-pm-modi-jharkhand/">बीजेपी

ने झारखंड से पीएम मोदी को भेजा 2,16,740 आभार पत्र

गला काटकर हत्या कर दी

प्रेमी ने कहा कि उसके बाद उसने प्रेमिका पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलायी. इस क्रम में पुलिस ने मृतका के प्रेमी अजीत गाड़ी को उसके गांव दुन्दू दरहाटोली से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, मृतका का मोबाइल और आरोपी का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया. छापेमारी अभियान में खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, पुअनि विश्वजीत ठाकुर और खूंटी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. इसे भी पढ़ें- बर्मामाइंस">https://lagatar.in/mobile-snatching-from-delivery-boy-in-burmese-stabbed-at-protest/">बर्मामाइंस

में डिलीवरी ब्वॉय से मोबाइल छिनतई, विरोध पर चाकू से किया वार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp