जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी फुटेज खंगाला
Jhumari Telaiya(koderma) : तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवी मंडप रोड से एक छह वर्षीय बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार सोमवार को आर्यन कुमार पिता गोपी यादव, उम्र 6 वर्ष,देवी मंडप रोड झुमरी तिलैया अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था. उसी दौरान पतंग का धागा टूट गया. आर्यन अपने चचेरे भाई के साथ पतंग लाने के लिए घर से कुछ दूरी पर गया. उसी दौरान दो महिलाएं आर्यन को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर चली गई. जब घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो उसके चचेरे भाई ने बताया कि हमलोग पतंग लाने के लिए घर से बाहर निकले थे. इसी दौरान दो महिलाएं पतंग दिलाने के बहाने आर्यन को लेकर चली गई और मुझे चप्पल लाने के लिए घर भेज दिया. जब मैं वापस गया तब तक वह चली गई थी. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी तिलैया थाना को दी. पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो आर्यन के साथ दो महिलाएं दिख रही है. परिजनों ने थाने में आवेदन देकर आर्यन को खोजने की गुहार लगाई है. पुलिस केस दर्ज कर बच्चे की खोजबीन में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-cold-will-torment-further-possibility-of-rain-from-tomorrow/">रांची: अभी और सताएगी ठंड, कल से बारिश की संभावना [wpse_comments_template]