Search

किरीबुरु : आजसू ने सारंडा मंडल के छह गांवों में कोविड किट और दरी का वितरण किया

Kiriburu : आजसू पार्टी सारंडा मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं ने सारंडा के विभिन्न गांवों में कोविड-19 किट और दरी का वितरण किया. आजसू पार्टी के सारंडा मंडल सचिव कृष्णा कुम्हार और कोषाध्यक्ष मदन सुरीन ने सारंडा के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के छह गांव लेम्ब्रे, चुरगी, जामकुंडिया, छोटा जामकुंडिया, कुम्बिया और दुबिल गांव का दौरा कर वहां की समस्याओं से रू-ब-रू हुए.  इस दौरान वहां की समस्याओं को देखते हुए उनके निदान को लेकर झारखंड सरकार से मिलकर समस्याओं का निराकरण कराने की बात कही. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया और उनके बीच कोविड-19 किट जैसे मास्क, सेनेटइजर, साबुन, हैंडवास आदि का वितरण किया. ग्रामीणों को ग्रामसभा अथवा सामाजिक कार्य के दौरान बैठक आदि करने हेतु दरी का भी दिया गया. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/diwali-faded-for-1-28-lakh-pensioners-of-east-singhbhum-money-was-not-received-even-in-chhath/">पूर्वी

सिंहभूम के 1.28 लाख पेंशनरों की फीकी रही दिवाली, छठ में भी नहीं मिला पैसा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp