Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा जंगल के छोटानागरा पंचायत अन्तर्गत टीएसएलपीएल खदान से नीचे दुआरगुई नाला के दलदल में फंसकर एक पशु की मौत हो गई. पशु तितलीघाट निवासी रामेश्वर बुरमा का था. बाद में ग्रामीणों ने मृत पशु को दलदल से बाहर निकाला. कुछ दिन पूर्व भी तितलीघाट के एक ग्रामीण के पशु की मौत इसी दलदल में फंसकर हो गई थी. ग्रामीणों ने बताया कि पहले यहां एक सामान्य नाला था, दलदल नहीं था.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : कोरेक्स सिरप का हो रहा अवैध कारोबार, युवाओं का भविष्य अंधकारमय
लाखों टन फाइन्स बहकर आने से दलदल बन गया नाला
पिछले साल बारिश में टीएसएलपीएल खदान का चेकडैम टूट गया था इसकी वजह से लाखों टन फाइन्स बहकर इस नाला में भर गया है जिससे दलदल हो गया है. इसी दलदल में फंसकर ग्रामीणों के पशुओं की मौते हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि बहुत मुश्किल से पैसा जमा कर कृषी कार्य के लिए बैल खरीदते हैं और उससे खेती करते हैं. हमारे पशुओं की मौत ऐसे ही होगा तो हम कृषी कार्य कैसे करेंगे ! टीएसएलपीएल खदान प्रबंधन बैल की मौत के बदले नया बैल खरीद कर दे अथवा इसके एवज में मुआवजा दे ताकि वह दूसरा बैल खरीद सकें.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : मेघाहातुबुरु में एसबीआई के एटीएम में लटका ताला, ग्राहक परेशान
Leave a Reply