Kiriburu (Shailesh Singh): नक्सल प्रभावित सारंडा के छोटानागरा के मचानगुटु मैदान में जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विधायक सोनाराम सिंकु के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह विचित्र चुनाव हो गया, पहले पांच व अब दो चरण में हो गया. सरकार बनते ही हर परिवार के खाते में एक-एक लाख देंगे. दिसंबर माह में ही हर महिलाओं के खाते में ढाई-ढाई हजार देंगे. विपक्ष के तमाम राज्यों व केंद्रीय नेता झारखंड में ही आ गये हैं. लेकिन सैकड़ों पर हमलोग अकेले भारी हैं.
भाजपा में लोग झंडा ढोने लायक भी नहीं बचेगा: सीएम
हेमंत सोरेन ने कहा कि हमें जेल भेजने से लेकर विधायकों को खरीदने का प्रयास कर सरकार को गिराने का असफल काम किया. यह नहीं चाहते हैं कि आदिवासी मूलवासियों का विकास हो. एक महीना पहले ही चुनाव करा दिया. चुनाव आयोग, सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स सभी विभाग इनकी कठपुतली हैं. आने वाले समय में भाजपा में लोग झंडा ढोने लायक भी नहीं बचेगा.
भाजपा पूंजीपतियों के इशारे पर चलने वाली सरकार
उन्होंने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जहां अपना पैसा खर्च कर छात्रों को विदेश में पढ़ा रहा है, सर्वजन पेंशन, मंईयां योजना का लाभ दे रहा है. जबकि केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की पेंशन योजना का पैसा शेयर बाजार में लगा दिया है. आपकी गरीबी का बोझ हम अपने कंधे पर लेकर आपको लाभ पहुंचा रहे हैं. ऐसा कार्य करेंगे कि आदिवासी मूलवासियों को कर्ज लेने की जरुरत नहीं पडे़गी. विलकिस बानों के अपराधियों को माला पहनाने, मणिपुर की महिलाओं पर अत्याचार करने वालो, राम रहीम को संरक्षण दे रही है. भाजपा पूंजीपतियों के इशारे पर चलने वाली सरकार है. गुजरात के जेल से अपराधी धमकी देता है, बंदरगाह से मादक पदार्थ मिलकर गायब हो जाता है, ऐसा ही गुजरात मॉडल वाली सरकार बनाने की बात करते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री विशेष समुदाय को टारगेट कर रहे : हेमंत
हेमंत सोरेन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री विशेष समुदाय को टारगेट कर हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं. झारखंड में बंग्लादेशी घुसपैठ का मामला केंद्र सरकार का है. बांग्लादेश की बॉर्डर से कैसे घुसपैठ हो रहा है. हमने विस्थापन आयोग नीति बना दिया है, सभी खदानों में 75 फीसदी स्थानीय लोगों को नौकरी मिलेगा. जो नहीं देगा उस कंपनी में ताला लगा देंगे. हम पैसे से साग-सब्जी खरीदते हैं लेकिन यह हमारे प्रस्तावक व आदमी को पैसों से खरीदता है. ईडी, सीबीआई से डराता है. झारखंड वीरों की धरती है, हम जो ठान लिया वह ठान लिया. इस राज की लड़ाई बेटी, रोटी चिल्लाने वाले नहीं लड़े थे. लड़ के लिया है राज तो लड़कर लेंगे अधिकार.
कोरोना के बावजूद गांव-गांव तक विकास पहुंचा
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के ढाई साल ने हमें बहुत नुकसान पहुंचाया. उसके बावजूद गांव-गांव तक विकास पहुंचाने, आपकी पंचायतों तक अधिकारियों को पहुंचा लाभ पहुंचाने का काम किया. इस बार आपका जाति-आवासीय आदि प्रमाण पत्र बनकर आपके घर पहुंचेगा. चौबीस घंटे बिजली देंगे लेकिन उसका बिल आपको देना नहीं पड़ेगा. आप अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाइये और गुरुजी क्रेडिट कार्ड से 15 लाख रुपये लेकर उनका भविष्य बनाइये. बेटियों को पढ़ाने का सारा खर्च राज्य सरकार उठायेगी. यहां के लोगों को नक्सल के नाम पर जेल भेज दिया गया है. ऐसे सभी लोगों को जेल से बाहर निकालेंगे. इस बार बाहर से पुलिस फोर्स बुलाकर गोली चलवा रही है, हमारा वोट लुटवाने या प्रभावित करने का कार्य करेगी लेकिन सोनाराम सिंकु को वोट देने के लिये भारी संख्या में घर से निकलना होगा.
हमें झारखंड की संपदा को भाजपा के हाथों लुटने से बचाना है – जोबा माझी
सांसद जोबा माझी ने कहा कि स्व. देवेन्द्र माझी ने सारंडा के लोगों का जल, जंगल, जमीन पर अधिकार व वन पट्टा के लिये आंदोलन किया. आपको हेमंत सोरेन सरकार ने अनेक योजनाओं का लाभ दिया. आप कांग्रेस प्रत्याशी को जितायें. हमें झारखंड की जल जंगल जमीन व यहां की वन व खनिज सम्पदाओं को भाजपा के हाथों लुटने से बचाना है. यह पूंजीपतियों की सरकार है. अडानी, अंबानी के हाथों यहां की सम्पदा को भाजपा लुटवाने वाली है. गोगो दीदी क्या है वह किसी को समझ में नहीं आ रहा है. इस बार भी इंडिया गठबंधन के तमाम प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत इस बार भी हेमंत सोरेन की सरकार बनायेगी.
सोनाराम सिंकु ने भी सभा को किया संबोधित
जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सोनाराम सिंकु ने कहा कि फिर से हम सभी को मिलकर अगर हेमंत सोरेन को दुबारा मुख्यमंत्री बनाना है तो कांग्रेस का प्रतीक चिन्ह हाथ छाप वाले निशान पर बटन दबाना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने मंईयां सम्मान योजना, 200 यूनिट बिजली, कृषि लोन माफी, अबुआ आवास योजना जैसे लाभ बिना घोषणा के दिया. भाजपा ने 15 लाख देने की बात की लेकिन किसी के खाते में एक पैसा नहीं आया.
यह थे उपस्थित
इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, झामुमो के जिला सचिव सोना देवगम, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष निसार हुसैन उर्फ डोगर, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता व इकबाल अहमद, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभीषेक सिंकु, रीमु बहादुर, मनोज लागुरी, चुमन लाल लागुरी, बामिया माझी, कांग्रेस युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रितम बांकिरा, मनोहरपुर जीप अध्यक्ष जयप्रकाश महतो, त्रिशानु राय, सौरभ अग्रवाल, मायाधर बेहरा, जय प्रकाश लागुरी, प्रमुख गुरुवारी देवगम, मुखिया पार्वती किडो़, पूर्व प्रमुख जीरेन सिंकु, उप मुखिया सुमन मुंडू, पूर्व मुखिया आलोक अजय तोपनो आदि हजारों मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : पूरे झारखंड में परिवर्तन की बयार बह रही हैः राजनाथ सिंह