- महिला समिति, डीएवी व इस्को विद्यालय गुवा की महिलाएं व छात्राएं हुईं शामिल
Kiriburu (Shailesh Singh) : कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में गुवा में महिलाओं और छात्राओं ने हाथ में डॉक्टर की तस्वीर लेकर कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च का नेतृत्व महिला समिति की अध्यक्ष डॉ स्मिता भास्कर कर रही थीं. इसमें महिला समिति की सदस्य, डीएवी और इस्को विद्यालय की छात्राएं शामिल थीं. इसके बाद सेल की गुवा क्लब में शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें महिला डॉक्टर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
इसे भी पढ़ें : सीएम हेमंत से मिले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मीर, राजनीतिक हालत पर की चर्चा
महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना देश को शर्मसार करने वाली
महिला समिति की अध्यक्ष डॉ. स्मिता भास्कर ने कहा कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना सभ्य समाज व देश को शर्मसार करने वाली घटना है. ऐसी घटनाओं में शामिल भेड़ियों को जिंदा रहने का कोई हक नहीं है. पूरा देश अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाते हुये महिलाओं की शान में लंबी-लंबी बातें करता है. महिलाओं को विभिन्न देवियों, मां-बहन के रुप में देखता है. इसके बावजूद ऐसी घटना कैसे हो जा रही है. समाज में कुछ ऐसे भी हैं जो ऐसी घटनाओं पर मौन समर्थन करते नजर आते हैं. शोक सभा में सचिव जयश्री नंदकोलियार, माला मंडल, सालू कुमार, सीमा सरन, सुजाता बनर्जी, श्वेता सिन्हा, मानसी दास, कविता देवांगन, गीता आनंद, गीता दास, डॉ. मोनिका, बीना गांगुली, निरुपमा दलाई, डॉ. प्रियंका आदि दर्जनों छात्रायें मौजूद थीं.
Leave a Reply