Search

किरीबुरू : मेघाहातुबुरु खदान के सीजीएम ने बोर्डिंग हॉकी सेंटर का किया शुभारंभ

Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के सीजीएम आरपी सेलबम ने 12 अक्टूबर को मेघाहातुबुरु स्थित हॉकी फीडर अकादमी मैदान में बोर्डिंग हॉकी सेंटर का उद्घाटन किया. कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत मेघाहातुबुरु प्रबंधन ने इस सेंटर का शुभारंभ किया है. इस दौरान सीजीएम ने कहा कि सारंडा क्षेत्र में युवाओं में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-thieves-blew-30-thousand-cash-and-phones-from-home-in-birsanagar/">जमशेदपुर

: बिरसानगर में घर से चोरों ने उड़ाए 30 हजार नकद व फोन

सीजीएम ने खिलाड़ियों को कीट किया प्रदान

इस केंद्र के तहत स्थानीय युवक-युवतियों को पेशेवर प्रशिक्षक जगदीप महाराणा द्वारा प्रशिक्षण दिलाने का कार्य किया जायेगा, ताकि वह बेहतर हॉकी खिलाड़ी बनकर देश व सेल का नाम रोशन कर सकें. इस सेंटर में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों को खेल कीट व सामग्री के साथ पर्याप्त कैलोरी आहार प्रदान किया जाएगा. सीजीएम द्वारा खिलाड़ियों को कीट भी प्रदान की गई. इसे भी पढ़े : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-jeep-member-handed-over-demand-letter-to-the-deo-for-the-appointment-of-a-teacher-in-the-upgraded-high-school-karaikela/">बंदगांव

: उत्क्रमित उच्च विद्यालय कराईकेला में शिक्षक नियुक्ति के लिए जिप सदस्य ने डीईओ को सौंपा मांगपत्र

ये थे उपस्थित

इस दौरान डीबी जयकर, मनीष राय, आर बर्मन, एके पटनायक, एसके सिंह, भीके सुमन, नवीन कुमार सोनकुशरे, बलराम कटारिया (सभी महाप्रबंधक), संजय कुमार (उप महाप्रबंधक सह प्रभारी सीएसआर), राम बाबू डोराडला (सहायक महाप्रबंधक, सिविल), आलोक वर्मा, बी राजू वेलन,  वरिष्ठ प्रबंधक अवधेश कुमार, मोहन कुमार, संदीप भारद्वाज, मनोज कुमार, मानस रंजन राउत, रूपेश कुमार, निमाई, सरगेया अंगारिया आदि अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-as-soon-as-the-police-administration-was-relaxed-illegal-sand-transportation-started-indiscriminately/">चांडिल

: पुलिस-प्रशासन के ढील देते ही धड़ल्ले से होने लगी अवैध बालू की ढुलाई
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp