Kiriburu (Shailesh Singh): सूर्य उपासना का महापर्व छठ किरीबुरु स्थित लोकेश्वरनाथ मंदिर तालाब घाट समेत गुवा के कारो नदी घाट, बड़ाजामदा आदि तमाम शहरों में हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया गया. छठ पूजा के दौरान सूर्य देव की उपासना के साथ उनकी पत्नी उषा और प्रत्यूषा की भी आराधना की गई. अर्थात प्रात:काल में सूर्य की प्रथम किरण ऊषा तथा सायंकाल में सूर्य की अंतिम किरण प्रत्यूषा को अर्घ्य देकर उनकी उपासना छठ व्रतियों द्वारा किया गया.
उगते सूर्य को दिया गया जल व कच्चे दूध से अर्घ्य
छठ पूजा चार दिनों तक चला. इस दौरान व्रतधारियों ने लगातार 36 घंटे का कठोर व्रत रखा. छठ का शुभारम्भ कार्तिक शुक्ल चतुर्थी नहाय-खाय से प्रारम्भ हुआ. दूसरा दिन कार्तिक शुक्ल पंचमी खरना हुआ. 7 नवम्बर को संध्या के समय बांस की टोकरी में अर्घ्य का सूप सजा छठ व्रती के साथ परिवार तथा पड़ोस के सारे लोग अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य तालाब घाट पर दिये. चौथे दिन अर्थात आज कार्तिक शुक्ल सप्तमी की सुबह उगते सूर्य को जल व कच्चा दूध से अर्घ्य दिया गया.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड चौक तक करेंगे रोड शो, SPG की टीम पहुंची रांची
Leave a Reply