Search

किरीबुरू : सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

Kiriburu (Shailesh Singh) : सावन की पहली सोमवारी पर किरीबुरु-मेघाहातुबुरु स्थित श्री श्री लोकेश्वरनाथ मंदिर, ॐ शांति स्थल, मां काली मंदिर समेत तमाम शिवालयों, मंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक किया. मंदिरों में भीड़ उमड़ने का सिलसिला निरंतर जारी है. हालांकि सावन की पहली सोमवारी पर अन्य वर्षों की तुलना में सुबह-सुबह भीड़ कम देखी गयी. शहर के खास से लेकर आम वर्ग की महिलाएं, युवतियां व पुरुष मंदिर में पहुंच शिवलिंग पर जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें :मेदिनीनगर">https://lagatar.in/medininagar-crpf-jawan-commits-suicide-by-shooting-himself-with-service-rifle/">मेदिनीनगर

: CRPF के जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या की
[wpse_comments_template]    
Follow us on WhatsApp