Kiriburu (Shailesh Singh) : सीआरपीएफ की ई / 26 बटालियन के सहायक कमांडेन्ट शिबु मलिक के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं जवानों ने किरीबुरू स्थित डेट कार्यालय कैम्प में पौधरोपण किया. इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के फलदार व अन्य पौधे लगाये गये. सहायक कमांडेंट शिबु मलिक ने कहा कि प्रकृति ने सारंडा वन के रूप में हमें अनमोल उपहार दिया है. जंगल को नष्ट होने से हम सभी को बचाना है. सारंडा में निवास करने वाले तमाम लोगों का कर्त्तव्य बनता है कि विभिन्न वजहों से जहां-जहां सारंडा जंगल नष्ट हुआ है, वैसे खाली भू-भाग पर अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगा उसे फिर से हरा भरा करें. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-due-to-lack-of-good-rains-water-will-not-be-released-from-gajia-barrage-in-the-right-canal/">आदित्यपुर
: अच्छी बारिश नहीं होने से गजिया बराज से दायीं केनाल में नहीं छोड़ा जाएगा पानी [wpse_comments_template]

किरीबुरू : सीआरपीएफ ने कैम्प में किया गया पौधरोपण
