Search

किरीबुरू : सीआरपीएफ जवानों ने ग्रामीणों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

Kiriburu (Shailesh Singh) : सीआरपीएफ के जवानों ने किरीबुरू-मेघाहातुबुरु टाउनशिप क्षेत्र में तिरंगा मोटरसाइकिल जागरुकता रैली निकाली. सीआरपीएफ के 26 वीं बटालियन के कमांडेंट कमलेन्द्र प्रताप सिंह तथा इक्को-26 कंपनी, डेट हेडक्वार्टर, किरीबुरु के सहायक कमांडेंट शिबु मलिक के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई. आजादी का अमृत महोत्सव व हर-घर तिरंगा अभियान के तहत 14 अगस्त को अहले सुबह रैली निकाली गई. इस दौरान सीआरपीएफ एफ-26 बटालियन के पदाधिकारियों व जवानों ने स्थानीय निवासियों को भी तिरंगा यात्रा में शामिल किया. ग्रामीणों के बीच तिरंगा झंडा का भी वितरण किया गया और पूरे शान से हर घर पर तिरंगा लगाने व फहराने की अपील की गई. [caption id="attachment_730179" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/tirnga-yatra-kiriburu-3-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> ग्रामीणों के साथ तिरंगा रैली निकालते सीआरपीएफ के पदाधिकारी व जवान.[/caption] इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-street-light-near-pakka-ghat-pond-damaged-became-a-den-of-drug-addicts/">चाकुलिया

: पक्का घाट तालाब के पास स्ट्रीट लाइट खराब, बना नशेड़ियों का अड्डा
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp