: मानुषमुड़िया में तीन दिवसीय गंधेश्वरी पूजा शुरू

किरीबुरू : सीआरपीएफ ने नक्सल प्रभावित इलाके में चलाया सिविक एक्शन प्रोग्राम

Kiriburu (Shailesh Singh) : सीआरपीएफ ने नक्सल प्रभावित छोटानागरा में शुक्रवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों व स्कूली बच्चों के बीच जरूरी सामानों का वितरण किया. सीआरपीएफ 197 बटालियन के कमांडेंट परवेश कुमार जोहरी के निर्देश पर सीआरपीएफ डी-197 कंपनी की महिला कंपनी कमांडर सह सहायक कमांडेंट नुपुर चक्रवर्ती के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में छोटानागरा के अलावे बाईहातु, सोनापी, जोजोपी, जोजोहातु आदि गांवों के अत्यन्त गरीब आदिवासी ग्रामीण व बच्चे उपस्थित थे. ग्रामीणों को जहां वाटर फिल्टर, सोलर लैम्प, त्रिपाल, आदि उपलब्ध कराया गया. वहीं, बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagoda-three-day-gandeshwari-puja-begins-in-manushmudia/">बहरागोड़ा
: मानुषमुड़िया में तीन दिवसीय गंधेश्वरी पूजा शुरू
: मानुषमुड़िया में तीन दिवसीय गंधेश्वरी पूजा शुरू