Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु-मेघाहातुबुरु व सारंडा जंगल क्षेत्र में ठंड व घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कोहरे की वजह से गाड़ी जलाने वालों को काफी परेशानी हो रही है दूर से कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. आसमान में छाये बादल व घने कोहरे की वजह से सूर्य की किरणें भी जमीन पर नहीं पहुंच पा रही है. दिन में भी अंधेरा छाया हुआ है. हड्डी को कंपा देने वाली ठंड की वजह से लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गये हैं. शहर के बाजार व अन्य क्षेत्रों में लोग अलाव जलाकर ठंड से अपने आप को बचाने का प्रयास करते नजर आए. वाहन चालक दिन में भी लाइट जला कर गाड़ी चलाने को मजबूर है.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : कार चालक ने गोलगप्पा ठेला में मारा धक्का, बच्ची व युवक घायल
Leave a Reply