Search

किरीबुरु : माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के काउंसिल मेम्बर का चुनाव आज

Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल एग्जक्युटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (सेफी) के आह्वान पर जितने भी इस्पात मंत्रालय के अधीन पीएसयू है वहाँ के युनिट में ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव अप्रैल 2024 तक कराने का निर्देश है. इसलिए बोकारो इस्पात संयंत्र के झारखंड खान समूह ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव समय से करा लेने का निर्देश जारी किया गया है. झारखंड खान समूह ऑफिसर्स एसोसिएशन के कुल 11 काउंसिल मेम्बर है. जिसमें किरिबुरु, मेघाहातुबुरु एवं गुआ से 3-3, चिरिया/मनोहरपुर और भवनाथपुर से 1-1 काउंसिल मेम्बर है. भवनाथपुर और चिरिया/मनोहरपुर से एक-एक काउंसिल मेम्बर नोमिनेट हो चुके है. इसे भी पढ़ें : गिरफ्तारी">https://lagatar.in/hearing-in-delhi-high-court-today-on-kejriwals-petition-against-arrest-k-kavita-reached-tihar-jail/">गिरफ्तारी

के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई, के कविता पहुंची तिहाड़ जेल
अब किरिबुरु और मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान से 27 मार्च को कुल 6 काउंसिल मेम्बर का चुनाव होना है. जबकि गुआ ने चुनाव की तिथि जारी नहीं की है. सारे खदानों से काउंसिल मेम्बर का चुनाव सम्पन्न होने के बाद ही झारखंड खान समूह ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न होगा. झारखंड खान समूह ऑफिसर्स एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष सह बीएसओए के उपाध्यक्ष अवधेश कुमार (सहायक महाप्रबंधक, खान सर्वेक्षण, मेघाहातुबुरु) तथा सचिव उदय भान सिंह राठौर (सहायक महाप्रबंधक, असैनिक, किरीबुरु) का कहना है कि इस काल में एसोसिएशन की उपलब्धि बहुत ही सराहनीय रहा है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/there-was-mourning-in-the-celebration-of-holi-16-people-died-in-jharkhand/">

  होली के जश्न में मातम पसरा, झारखंड में 16 लोगों की मौत…
जैसे खदान में कार्य करने वाले अधिकारियों का कटा हुआ कठिन क्षेत्र भत्ता को लागू कराना. झारखंड, ओडिशा और भिलाई खान समूह ऑफिसर्स एसोसिएशन के साथ मिलकर सेल एग्जक्युटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (सेफी) के अधिकारियों के नेतृत्व में लम्बे संघर्ष के बाद उक्त मांगे पूर्ण हो पायी है. झारखंड खान समूह ऑफिसर्स एसोसिएशन सेल के वर्तमान अध्यक्ष, निदेशकों तथा खान के वरिष्ठ अधिकारियों का आभार प्रकट करता है, जिनके सकारात्मक प्रयास और सहयोग से खदान में कार्य करने वाले अधिकारियों को  कठिन क्षेत्र भत्ता का भरपाई हो सका. आने वाली टीम को अग्रिम शुभकामनाएं उन्होंने दिया. इसे भी पढ़ें : पीसीसीएफ़">https://lagatar.in/government-sought-reply-on-pccf-report-report-was-sent-to-government-in-favor-of-accused-dfo/">पीसीसीएफ़

की रिपोर्ट पर सरकार ने मांगा जवाब, आरोपी डीएफओ के पक्ष में सरकार को भेजी थी रिपोर्ट

चाईबासा : पदमाबाई रुंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता 29 से

Chaibasa (Sukesh kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वाधान एवं एस आर रुंगटा ग्रुप के द्वारा आयोजित 13वा पदमाबाई रुंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता 29 मार्च 31 मार्च को सीताराम रुंगटा रिक्रिएशन हाल टाउन क्लब में किया जाएगा. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिले के किसी भी आयु के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे एवं शीर्ष चार खिलाड़ियों का चयन सीनियर राज्य शतरंज प्रतियोगिता 2024 के लिए किया जाएगा. संघ के सचिव बसंत खंडेलवाल ने यह बताया कि 13 साल से यह प्रतियोगिता एस आर रुंगटा ग्रुप के सौजन्य से किया जा रहा है और इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता भव्य रूप में आयोजित की जाएगी. इसे भी पढ़ें : पीसीसीएफ़">https://lagatar.in/government-sought-reply-on-pccf-report-report-was-sent-to-government-in-favor-of-accused-dfo/">पीसीसीएफ़

की रिपोर्ट पर सरकार ने मांगा जवाब, आरोपी डीएफओ के पक्ष में सरकार को भेजी थी रिपोर्ट
इस प्रतियोगिता में कुल 21,000 रूपए नकद पुरस्कार एवं 22 ट्रॉफी जो की विभिन्न आयु के खिलाड़ियों को पुरस्कृत की जाएगी. प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 200 रखा गया है. प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 6000 रूपये नकद अथवा ट्रॉफी है. प्रतियोगिता में 120 खिलाड़ियों के खेलने की संभावना है जो की सात चक्र का खेल खेलेंगे. अभी तक 60 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।खिलाड़ी अपना पंजीकरण सीताराम रुंगटा रिक्रिएशन हॉल टाउन क्लब में करवा सकते हैं. प्रतियोगिता के संयोजक हर्ष शर्मा एवं पुरुषोत्तम सराफ है. इसे भी पढ़ें : लोकसभा">https://lagatar.in/lok-sabha-elections-district-election-officer-held-a-meeting-regarding-the-facility-of-voting-through-postal-ballot/">लोकसभा

चुनाव : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पोस्टल बैलट से मतदान की सुविधा के संबंध में बैठक की

किरीबुरु : थाना प्रभारी संग खेली सौहार्दपूर्ण व भाईचारे की होली

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/Kiriburu-Thana-Prabhari-Holi.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में हिंदू-मुस्लिम समेत अन्य धर्म व समुदाय के लोगों ने थाना प्रभारी मुनाजीर हसन के नेतृत्व में आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ एक साथ खेली रंग-गुलालों की होली. रमजान के महीने ने रोजा रखने के बावजूद थाना प्रभारी मुनाजीर हसन ने पूरे शहर में अपने जवानों के साथ घूम घूम कर सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखे रहे. इस क्रम में वह विभिन्न टोलियों के बीच जाकर एक-दूसरे को गुलाल लगायें एवं शुभकामनाएं दी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ac-fire-in-tmh-doctors-room-due-to-short-circuit-no-casualties/">जमशेदपुर

: TMH के डॉक्टर्स रूम में शॉर्ट सर्किट से एसी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
अलग-अलग स्थानों पर होली खेलने वालों में मुस्लिम समुदाय से नसीम, सलीम, शुभान खान उर्फ गुड्डू आदि अन्य युवा व महिलाएं भी शामिल थी. यहीं आपसी एकता व भाईचारा किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर की ऐतिहासिक ताकत रही है. इस शहर के लोगों में एक-दूसरे  से प्रेम करने के लिये भी समय कम पड़ जाते हैं, नफरत करने कि फुर्सत नहीं रहती है. यहाँ की आपसी प्रेम व भाईचारे की अमीट मिसाल से अन्य शहरों के लोगों को सीख लेने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें : लोकसभा">https://lagatar.in/ranchi-dig-inspected-jharkhand-bengal-checkpost-regarding-lok-sabha-elections/">लोकसभा

चुनाव को लेकर रांची डीआइजी ने झारखंड-बंगाल चेकपोस्ट का निरीक्षण किया

चाईबासा : परंपरागत व्यवस्थाओं को नहीं भूलना चाहिए : मधु कोड़ा

Chaibasa (Sukesh Kumar) : टोटो प्रखंड अंतर्गत ग्राम लिसी मोती में मांगे पर्व के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा, टोंटो प्रखंड अध्यक्ष लिबिया लागुरी, टोंटो प्रखंड कमेटी पदाधिकारी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बाबूराम लागुरी, पूर्व जिला अध्यक्ष शुरु नंदी, ग्रामीण मुंडा मारतोम लागुरी, पंचायतों के मुखिया, एवं सैकड़ो की संख्या में सम्मानित ग्रामीण सम्मिलित हुय. ग्रामीणों ने काफी उत्साह पूर्वक पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा का स्वागत किया. फूल माला पहनाकर परंपरागत रीति रिवाज के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. इसे भी पढ़ें : लोकसभा">https://lagatar.in/lok-sabha-elections-district-election-officer-held-a-meeting-regarding-the-facility-of-voting-through-postal-ballot/">लोकसभा

चुनाव : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पोस्टल बैलट से मतदान की सुविधा के संबंध में बैठक की
मांदल के थाप पर ग्रामीणों संग इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा परंपरागत नृत्य में शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने इस अवसर पर कहा कि अपने लोगों के बीच परंपरागत पर्व- त्योहार मानने से अपनापन लगता है, युवा पीढ़ी को आधुनिकता में अपने रूढ़ि परंपरागत व्यवस्थाओं को नहीं भूलना चाहिए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ac-fire-in-tmh-doctors-room-due-to-short-circuit-no-casualties/">जमशेदपुर

: TMH के डॉक्टर्स रूम में शॉर्ट सर्किट से एसी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

किरीबुरु : सीजीएम और शहरवासियों ने खेली पारम्परिक तरीके से होली

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/Kiriburu-CGM-Holi-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल, किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय ने अपने आवास पर होली मिलन समारोह आयोजित कर शहरवासियों एवं सेलकर्मियों के साथ जमकर होली खेली. इस दौरान यहां सभी प्रकार के पकवान रखे गये थे. दूसरी तरफ सारंडा सुवन छात्रावास के बच्चों, ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन में ठेकेदारों के अलावे युवाओं, महिलाओं व वृद्धों की अलग-अलग टोली शहर में घूम-घूमकर होली खेली. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/Kiriburu-CGM-Holi.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : चुनाव">https://lagatar.in/many-people-applied-so-that-they-do-not-have-to-deposit-weapons-during-elections/">चुनाव

के दौरान हथियार जमा करना न पड़े इसके लिए कई लोगों ने दिया आवेदन
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/Kiriburu-CGM-Holi-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कुछ टोली कपड़ा फाड़ होली खेली. इस दौरान एक टोली ऐसी थी जो झाल, ढोलक के साथ विभिन्न स्थानों व मंदिरों में जा जाकर फगुआ व होली का लोकगीत गाकर होली का ऐतिहासिक परम्परा को जीवित रखे हुये है. इसे भी पढ़ें : पीसीसीएफ़">https://lagatar.in/government-sought-reply-on-pccf-report-report-was-sent-to-government-in-favor-of-accused-dfo/">पीसीसीएफ़

की रिपोर्ट पर सरकार ने मांगा जवाब, आरोपी डीएफओ के पक्ष में सरकार को भेजी थी रिपोर्ट
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/Kiriburu-CGM-holi-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> दूसरी तरफ सामाजिक कार्यकर्ता संतोष पंडा ने अपना होली सारंडा के सुदूरवर्ती गांव कलैता के बच्चों व ग्रामीणों के साथ खेला. संतोष पंडा इस गांव के तमाम बच्चों के लिये पिचकारी, रंग व गुलाल साथ लेकर गये थे. वहाँ सभी एक-दूसरे के साथ जमकर होली खेली. इसे भी पढ़ें : लोकसभा">https://lagatar.in/lok-sabha-elections-district-election-officer-held-a-meeting-regarding-the-facility-of-voting-through-postal-ballot/">लोकसभा

चुनाव : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पोस्टल बैलट से मतदान की सुविधा के संबंध में बैठक की

नोवामुंडी : कलिता में समाजसेवी संतोष पंडा ने बच्चों संग खेली होली

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/Noamundi-Santosh-Panda-Holi-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : एशिया प्रसिद्ध साल जंगल सारंडा बीहड गांव कलिता में होली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.होली के पावन अवसर पर समाज सेवी संतोष पंडा ने 30 बंदूक की पिचकारी,अबीर एवं कई तरह का रंग लेकर जंगल में बच्चों के बीच होली मनाने पहुंचे. सभी बच्चों को रंग अबीर लगा उनके साथ सुखद व आनन्द दायक ढंग से होली मनाया. कई बच्चों को इकट्ठा कर बंदूक की पिचकारी,अबीर,होली के अन्य रंग बांटने पर देवतुल्य बच्चों में पूरा हर्ष दिखा. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-criminal-who-fled-from-rims-on-the-day-of-holi-had-planned-to-kill-him-in-adityapur-itself/">आदित्यपुर

: होली के दिन रिम्स से भागे अपराधी की आदित्यपुर में ही हत्या की थी योजना
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/Noamundi-Santosh-Panda-Holi.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> होली खेलने का सौभाग्य प्राप्त होने पर समाजसेवी संतोष कु पंडा आन्दित हो उठे.उन्होंने बताया कि पिछले साल उन्होंने देखा था कि छोटे-छोटे बच्चे वहां मिट्टी एवं चुल्हा की राख से होली खेले थे. बच्चों ने कहा हम लोग मिट्टी से होली खेलते रहे थे। रंग से कभी भी नहीं खेलें थे। उन्होंने कहा कि रंग से होली कभी नहीं खेले थे। सच्चाई यह कि समाजसेवी संतोष कु पंडा ने कई बच्चों को इकट्ठा कर बंदूक की पिचकारी,अबीर,होली के अन्य रंग बॉटने के साथ-साथ उन देवतुल्य बच्चों के साथ होली खेली. इसे भी पढ़ें : लोकसभा">https://lagatar.in/ranchi-dig-inspected-jharkhand-bengal-checkpost-regarding-lok-sabha-elections/">लोकसभा

चुनाव को लेकर रांची डीआइजी ने झारखंड-बंगाल चेकपोस्ट का निरीक्षण किया

नोवामुंडी : गुवा, बड़ाजामदा में लोगों ने जमकर खेली होली

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/Noamundi-Holi-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : होली पर्व के मद्देनजर गुवा बड़ाजामदा क्षेत्र में लोगों ने जमकर खेली होली. साथ ही होली पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाई गई. पुलिस चौकसी एवं लगातार पेट्रोलिंग के कारण हर जगह शांति का माहौल रहा. लोगों को आपसी भाईचारे एवं एकता के साथ हर्षोल्लास के साथ शान्ति पूर्ण तरीके से होली मनाई. लोगों में कही भी विवाद नहीं देखी गई. बडे एवं छोटे सभी एक-दूसरे को सम्मान करते देखे गए.शराब दुकानें बंद रहने के कारण नशापान की स्थिति कम से कम रही. अधिकतर लोग परिवार व दोस्तों के साथ होली खेल अपने-अपने घरों में दिखे. इसे भी पढ़ें : पीसीसीएफ़">https://lagatar.in/government-sought-reply-on-pccf-report-report-was-sent-to-government-in-favor-of-accused-dfo/">पीसीसीएफ़

की रिपोर्ट पर सरकार ने मांगा जवाब, आरोपी डीएफओ के पक्ष में सरकार को भेजी थी रिपोर्ट
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/Noamundi-Holi.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार की अध्यक्षता में वाहन चेकिंग की गई.होली के दौरान नशे की हालत व गलत ढंग से वाहन चलाने वालों की घड़पकड की गई. पुलिस वाहन की चेकिंग कर उन्हें सुरक्षित रहने का संदेश दिया.सेंसेटिव एरिया में पुलिस गश्ती बढ़ाने के कारण पुलिस के डर से हुड़दंगियों में डर बना रहा.गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार की लगातार पुलिस गश्ती गुवा के विभिन्न जगहों पर निरंतर जारी रही. साथ ही होली के 2 दिनों तक मालवाहक गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहा. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-criminal-who-fled-from-rims-on-the-day-of-holi-had-planned-to-kill-him-in-adityapur-itself/">आदित्यपुर

: होली के दिन रिम्स से भागे अपराधी की आदित्यपुर में ही हत्या की थी योजना
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp