Kiriburu : किरीबुरु के महावीर चौक स्थित संतोष जायसवाल इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में शाम लगभग पांच बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. इस घटना में संतोष जायसवाल का दुकान व घर जलकर पूरी तरह खाक हो गई है. आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. यह आग बेकाबू होकर बगल स्थित अजय होटल, अनिल दुकान समेत अन्य दुकानों व लोगों के घरों को भी अपनी चपेट में लेना प्रारम्भ कर दिया है. इस घटना में संतोष जायसवाल की पत्नी एच जायसवाल जो घटना के समय घर पर थी. वह बुरी तरह से जल गई है, जिसे इलाज के लिए सेल अस्पताल किरीबुरु में भर्ती कराया गया है. इस आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. आग इतनी तेज फैलने की मुख्य वजह दुकान के अंदर भारी मात्रा में बिक्री करने के लिए पेट्रोल रखा जाना बताया जा रहा है. इसमें आग पकड़ने की वजह से विकराल रूप धारण कर लिया. आग की वजह से घर के अंदर रखा एक गैस सिलेंडर भी तेज आवाज के साथ विस्फोट कर गया, जिससे घर की छत उड़ गई.

इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर: बीस से अधिक वरिष्ठ नागरिकों व फ्रंट लाइन वर्करों ने लिया कोविड का प्रीकॉशन डोज
सीआरपीएफ के जवान भी बुझा रहे हैं आग

हालांकि इस दुर्घटना में कई लोग बाल-बाल बच गए. एक को मामूली चोटें आई हैं. आग बुझाने के लिए पास स्थित सीआरपीएफ कैम्प के जवान पानी टैंकर लेकर आए और आसपास के लोग अपने-अपने घरों से बालू, मिट्टी, पानी आदि से आग बुझाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन सफलता नहीं मिल रही है. सेल की किरीबुरु और मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के पास आग बुझाने का कोई वाहन नहीं है. इस कारण लोगों में प्रबंधन के खिलाफ भी लोगों में आक्रोश है. सीआरपीएफ के जवानों की तत्परता से अब आग को फैलने से रोक लिया गया है.
सेल प्रबंधन ने भी आग बुझाने के लिए भेजा पानी का टैंकर
सेल प्रबंधन से भी पानी टैंकर भेजने को कहा गया, लेकिन उसका भी टैंकर काफी देर बाद अभी घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गया है. इस आग का विकराल रूप देख ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि अगर समय पर सेल का टैंकर नहीं आता तो आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता और दर्जनों घर जल सकता था. लोग अपने-अपने घरों के सामान को बचाने के लिए सारा सामान हटा रहे हैं. चारों तरफ अफरा-तफरी मची हुई है.
[wpse_comments_template]