Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा में वन विभाग द्वारा लगभग 10 हजार पौधा लगाने का कार्य शुरू किया गया. पौधरोपण की जिम्मेदारी बाहर की एक ठेका कंपनी को दिया गया है. पौधरोपण के लिए वाहनों से बांस का जाली (जाफरी) भारी तादाद में सारंडा में भेजा जा रहा है. वन विभाग किरीबुरू के एक पदाधिकारी ने बताया की पिछले कुछ दिनों से सारंडा के थोलकोबाद, करमपदा, जुम्बईबुरु आदि क्षेत्रों में पौधरोपण कार्य चल रहा है. लगाए गए पौधे को जानवर नुकसान नहीं पहुंचाए. इसके लिए बास की जाली से पौधों को घेरा जाएगा. सारंडा जंगल में जहां-जहां पेड़-पौधे नहीं है वैसे स्थानों पर वृक्ष लगाने का कार्य किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-now-jairam-youth-sporting-club-will-be-known-as-praveen-seva-sansthan/">आदित्यपुर
: अब प्रवीण सेवा संस्थान के नाम से जाना जाएगा जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब [wpse_comments_template]

किरीबुरू : वन विभाग ने सारंडा जंगल में पौधरोपण किया शुरू
