Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु शहर के ओडिशा स्थित हिलटॉप में पहली बार सरकारी राशन की दुकान खुलने से वहां के गरीब लाभुकों में भारी खुशी देखी जा रही है. इस राशन दुकान से राशन बांटने का कार्य प्रारंभ करने से पूर्व दुकान की विधिवत पूजा अर्चना की गई. जोड़ा ब्लॉक के अध्यक्ष कविन्द्र नायक, बोलानी के सरपंच मुगा मुंडा ने बतौर मुख्य अतिथि विधिवत फीता काट दुकान का उद्घाटन किया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : जादूगोड़ा की रंकिणी मां की महिमा को पढ़ेंगे श्रद्धालु अब किताबों में
पहले राशन के लिये हिलटॉप से बोलानी बस्ती जाना पड़ता था
उल्लेखनीय है कि हिलटॉप में सैकड़ों गरीब लाभुक हैं, जो जंगल पर निर्भर हैं. जंगल की लकड़ी व वनोत्पाद को लाकर और उसे बेचकर 50-100 रुपये कमाते हैं. इन्हें सरकार से मिलने वाले एक रुपये किलो चावल लेने के लिये हिलटॉप से बोलानी बस्ती स्थित सरकारी राशन दुकान जाना पड़ता था. आने-जाने में उनका 50-100 रुपया खर्च होने के साथ-साथ समय भी बर्बाद होता था.
इसे भी पढ़ें : धनबाद: हवन कुंडीय यज्ञ व विशाल भंडारा के साथ श्रीमद्भागवत कथा संपन्न
सरपंच मुगा मुंडा की मेहनत सफल हुई
गरीबों की इस समस्या को देखकर नव निर्वाचित सरपंच मुगा मुंडा ने ओडिशा के कलेक्टर से लेकर प्रखंड कार्यालय व सेल की किरीबुरु खदान प्रबंधन के पास निरंतर पत्राचार किया. अंततः उनकी मेहनत सफल हुई व 21 जुलाई से हिल्टॉप में ही दुकान खोलकर गरीब लाभुकों को राशन देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया. सरपंच मुगा मुंडा ने इसके लिये ओडिशा प्रशासन व किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, महाप्रबंधक बीके मिंज, उप महाप्रबंधक अमित विश्वास को धन्यवाद दिया है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : कांवरियों पर महंगाई की मार, बस से नहीं रेल से जा रहे बाबा दरबार
Leave a Reply