Kiriburu (Shailesh Singh) : झामुमो नेता वृंदावन गोप ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि सरकार ने 10 अगस्त से बढ़ाकर 15 अगस्त कर दी है. उन्होंने सरकार से इस तिथि को और आगे बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वे गुवा पश्चिम पंचायत के केंद्र पर निरीक्षण कर पहुंचे. वहां महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : Bahragora : कीचड़ भरे सड़क पर चलने को मजबूर हैं ग्रामीण
उन्होंने कहा कि तिथि आगे बढ़ाने से सारंडा की महिलाओं को लाभ होगा. इस संबंध में वे सांसद जोबा माझी से मिलकर समस्या बताएंगे. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना प्रारम्भ होने के पहले दिन से लेकर अब तक सर्वर डाउन रहने की बात कह ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं होने से आवेदकों में असमंजस की स्थिति है. दर्जनों महिला आवेदकों ने कहा कि जब सर्वर की यह स्थिति रहेगी तो बाकी काम कैसे चलेगा. हालांकि सर्वर डाउन होने के बावजूद तमाम पंचायत क्षेत्रों में ऑफलाइन आवेदन लिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : बर्तन दुकान से 20 हजार के सामान व दो हजार रुपए चोरी
Leave a Reply