Kiriburu (Shailesh Singh) : जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने विधानसभा में शून्यकाल के दौरान जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय को पूर्ण अनुमंडल का दर्जा देने की मांग की. उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार को बताया कि जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय वर्ष 2009 से संचालित है. लगभग 15 वर्ष बीत चुके हैं, परन्तु जगन्नाथपुर अनुमंडल को अभी तक पूर्ण अनुमंडल का दर्जा प्राप्त नहीं है. इसके अन्तर्गत चार प्रखंड जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, मंझगांव एवं कुमारडुंगी, साथ ही आठ थाना है, जिसमें जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, जेटेया, गुवा, किरीबुरु, बड़ाजामदा, मंझगांव एवं कुमारडुंगी है. ये सभी जिला मुख्यालय एवं जिला न्यायालय से लगभग 80-100 किलोमीटर दूर अवस्थित है. उन्होंने कहा कि जगन्नाथपुर अनुमंडल को पूर्ण अनुमंडल का दर्जा प्राप्त हो, अनुमंडल न्यायायिक दंडाधिकारी का न्यायालय, अनुमंडल परिसर में अधिवक्ताओं के लिए बैठने हेतु एसोसिएशन भवन, पोस्टमार्टम सुविधा आदि की मांग सदन के माध्यम से सरकार से की. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-tree-fell-on-kiriburu-badajamada-main-road-traffic-halted/">Kiriburu
: किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर गिरा पेड़, आवागमन ठप [wpse_comments_template]

Kiriburu : सरकार जगन्नाथपुर को पूर्ण अनुमंडल का दर्जा दे - सोनाराम सिंकु
