Search

किरीबुरु : फुटबॉल प्रतियोगिता में ससंगदा प्रक्षेत्र की टीम गुआ को हरा बनी विजेता

Kiriburu : वन्यप्राणी सप्ताह 2021 के तहत सारंडा वन प्रमंडल व टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने संयुक्त रूप से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. सारंडा वन प्रमंडल के चारों प्रक्षेत्र के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन गुआ के हिरजी हाटिंग मैदान में हुआ. इसमें वन कर्मियों और स्थानीय ईको विकास समिति के सदस्यों के साथ टीम बनाई गई थी. इसमें पहला मैच गुआ प्रक्षेत्र और समता प्रक्षेत्र की टीम के बीच हुआ. इसमें गुआ प्रक्षेत्र की टीम 3-0 से  विजयी रही. दूसरे मैच में ससंगदा प्रक्षेत्र ने कोइना प्रक्षेत्र 1-0 से हरा दिया. फाइनल मैच ससंगदा प्रक्षेत्र और गुआ प्रक्षेत्र के बीच खेला गया. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-by-565-points-all-30-shares-of-bse-sensex-on-the-green-mark/">भारी

उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 565 अंकों की तेजी, बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर  
इसमें मुकाबला बराबरी का होने पर पेनाल्टी शूटआउट में ससंगदा प्रक्षेत्र की टीम विजयी रही. ससंगदा प्रक्षेत्र की टीम के कप्तान कैलाश बिरुआ ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है. सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी चंद्रमौली प्रसाद सिन्हा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि फुटबॉल मैच का मुख्य उद्देश्य अपने व्यस्ततम ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं को स्वस्थ और फिट रखना है, ताकि किसी भी परिस्थिति में ड्यूटी कर सकें. मौके पर संलग्न पदाधिकारी प्रजेश कांत जेना और सारंडा वन प्रमंडल के सभी कर्मचारी व ईको विकास समिति के सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp