Kiriburu : बड़ाजामदा स्थित भठ्ठीसाई पेट्रोल पंप (मुख्य सड़क) से पंड्राशाली-नयागांव जाने वाला मार्ग इतना जर्जर है कि शुक्रवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे प्रेस लिखा हुआ एक इनोवा कार दलदल व गड्ढे में फंस गई. कार में सवार कुछ पत्रकार बड़ाजामदा से पंड्राशाली की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उक्त जर्जर सड़क मार्ग पर रेलवे पुल के नीचे से गुजरने के दौरान उनकी कार दलदल में फंस गई. हालात ऐसे हुए कि कार न तो आगे बढ़ पा रही थी, और न ही पीछे. वहीं, चालक के सामने बड़ी समस्या यह भी हो गई कि यदि वह कार को स्टार्ट व बंद करता है, तो लाल पानी युक्त कीचड़ कार के साईलेंसर में प्रवेश कर जायेगा. जिससे कार को स्टार्ट कर पाना और मुश्किल हो जायेगा. दूसरी तरफ कार में बैठे पत्रकार अपने जूते व कपड़ों के गंदे होने के डर से नीचे उतरने की हिम्मत नहीं कर पाये.
इसे भी पढ़े : चाईबासा : कुमारडुंगी प्रखंड में प्रहमसदा गांव के मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार
कुछ माह पूर्व ही सड़क का निर्माण कार्य किया गया प्रारंभ
हालांकि, पंड्राशाली निवासियों द्वारा 12 बजे टोचन कर मिडियाकर्मियों के कार को निकाल दिया गया. उल्लेखनीय है कि उक्त सड़क के निर्माण हेतु पंड्राशाली आदि गांवों के ग्रामीणों ने लंबा आंदोलन किया था. इसके बाद सांसद गीता कोड़ा व विधायक सोनाराम सिंकू के प्रयास से इस सड़क का निर्माण कार्य कुछ माह पूर्व प्रारंभ किया गया. लेकिन सड़क के किनारे नाली व गार्डवाल पहले बनाया जा रहा है. अभी सड़क का निर्माण कार्य पूरी तरह से प्रारंभ नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़े : चाईबासा : चार प्रखंडों में पंचायत चुनाव में वोट डालने मतदाताओं की उमड़ी भीड़
Leave a Reply