: वृक्ष की डाली गिरने से जलमीनार का सोलर प्लेट टूटा, जलापूर्ति बंद
खेलकूद से शरीर स्वस्थ्य रहता है
[caption id="attachment_597857" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> लांग जम्प में भाग लेते प्रतिभागी.[/caption] खेल-कूद करने वाले लोगों के शरीर स्वस्थ्य रहते हैं. कर्मी जब शारीरिक व मानसिक रूप से फीट रहेंगे तो वह दुगने उत्साह से तनाव मुक्त होकर कार्य करेंगे, जिससे कम्पनी का उत्पादन भी बढे़गा. खेलों के निरंतर आयोजन से वह पूरे वर्ष अपने काम के बाद मैदान में दिखेंगे. जिससे वह गलत गतिविधियों से भी दूर रहेंगे. इससे उनके परिवार व समाज को भी लाभ होगा. इस दौरान महाप्रबंधक मनीष राय, महाप्रबंधक भी के सुमन, महाप्रबंधक केबी थापा, उप महाप्रबंधक संजय कुमार, अवधेश कुमार, डॉ. मनोज कुमार, मृत्युंजय कुमार, डीसी परीडा, नरेन्द्र सिंह, बीरबल गुड़िया, एनएन घटवारी, अफताब आलम, कुलदीप सिंह, जिगिल सिंह, अजय नाग, जुबेर, निरंजन शाह, एयू नायक, कमल, पियूष आदि दर्जनों लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]