Kiriburu (Shailesh Singh): एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जामकुंडिया ने दुबिल गांव को 2-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नक्सल प्रभावित सारंडा के छोटानागरा थाना अंतर्गत बाईहातु खेल मैदान में यह प्रतियोगिता गत रविवार को आयोजित की गई थी. विजेता व उप विजेता टीम को छोटानागरा थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा ने ट्रॉफी, रजत पदक, फुटबॉल और अन्य पुरस्कार प्रदान किए.विजेता जामकुंडिया की टीम अनुमंडल स्तर पर मनोहरपुर में आयोजित प्रतियोगिता में खेलेगी. अनुमंडल स्तर पर जो टीम विजेता होगी वह जिला स्तर की प्रतियोगिता में खेलेगी.
इसे भी पढ़ें: किरीबुरू : लापता दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने रांची से किया बरामद
खिलाड़ी व युवा नशे से खुद को दूर रखें: थाना प्रभारी

थाना प्रभारी ने कहा कि सारंडा के युवा अपने व्यक्तिगत, पारिवारिक व सामाजिक कार्यों से बचे समय का उपयोग खेल व सकारात्मक कार्यों में लगायें. खेल के माध्यम से वह अपना भविष्य बेहतर कर सकते हैं. खेल से खिलाडियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. विभिन्न गांवों के लोगों के बीच आपसी प्रेम व भाईचारे का संचार होता है. खिलाड़ी व युवा नशे से अपने आप को दूर रखें. आम ग्रामीण भी अंधविश्वास, अपराध से दूर रहकर बेहतर माहौल गांव गांव में कायम करें.
इन टीमों ने लिया भाग, यह थे उपस्थित
इस प्रतियोगिता में छोटानागरा थाना क्षेत्र की मकुंडिया, दुबिल, छोटानागरा, जोजोगुटु, बहदा, बाईहातु, तितलीघाट एवं हेंदेबुरु की कुल आठ टीमों ने भाग लिया. इस दौरान प्रमुख गुरुवारी देवगम, मुखिया मुन्नी देवगम, थाना प्रभारी उमाशंकर वर्मा, एसआई अनिकेत कुमार, एएसआई अरुण कुमार, सारंडा पीढ के मानकी लागुडा़ देवगम, मुंडा विनोद बारीक, मुंडा कानूराम देवगम, पूर्व जीप सदस्य बामिया मांझी, मानसिंह चाम्पिया समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: घाटशिला: गोट पूजा के साथ सोहराय पर्व शुरू, बुधवार को पुरस्कृत होंगे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बैलों के मालिक
[wpse_comments_template]