: पार्षद पर दबंगई कर बिजली पोल हस्तांतरित करने का आरोप, मेयर व अपर नगर आयुक्त से शिकायत
जेजीओएम के इशान सिंह कठोते को मैन ऑफ द मैच का खिताब
[caption id="attachment_583181" align="aligncenter" width="295"]alt="" width="295" height="300" /> मैन ऑफ द सीरिज ट्रॉफी के साथ इशान सिंह कठोते.[/caption] जेजीओएम की ओर से इशान सिंह कठोते ने सर्वाधिक 49 गेंद में 33 रन बनाया. इसमें तीन चौका, एक छक्का शामिल है. संजू हस्सा ने 37 गेंद में 30 रन बनाया जिसमें एक चौका शामिल है. जबकि गेंदबाज सुलभ दीक्षित ने तीन ओवर में 12 रन देकर चार विकेट लिया. मिल-1 की तरफ से कुंदन प्रसाद ने 35 गेंद में 37 रन बनाये. जिसमें दो चौका, एक छक्का शामिल था. गेंदबाजी में प्रेमनाथ ने तीन ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट एवं चन्द्रभान झा ने चार ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिये. जेजीओएम टीम के खिलाड़ी और सेल कर्मचारी इशान सिंह कठोते मैन ऑफ द सीरिज एवं मेघाहातुबुरु के सेलकर्मी सुलभ दीक्षित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इसे भी पढ़ें :विपक्षी">https://lagatar.in/opposition-members-have-no-right-to-speak-against-hemant-sarkar-jmm-mla-jiga-horo/">विपक्षी
सदस्यों को हेमंत सरकार के खिलाफ बोलने का हक नहीं : जेएमएम विधायक जिगा होरो [wpse_comments_template] फोटोः-। एवं मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी के साथ सुलभ दीक्षित (चश्मा पहने)