
किरीबुरु: क्षत्रिय महासभा की बैठक में समाज की एकता पर दिया गया बल

Kiriburu : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की विशेष बैठक मेघाहातुबुरु में धर्मेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में तथा अजीत सिंह (महासभा के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष) की उपस्थिति में संपन्न हुई. इस बैठक में क्षत्रिय समाज के तमाम लोगों को एक साथ जोड़कर संगठित होने का फैसला लिया गया. बैठक में यह कहा गया कि हमारा समाज अपनी परम्परा, संस्कृति व इतिहास को भुलता जा रहा है जो काफी चिंता का विषय है. अजीत सिंह ने कहा कि क्षत्रिय दोहरा धर्म निभाते आये हैं जिसमें वे अपनी तो रक्षा करते हीं हैं बल्कि वह दूसरे की भी रक्षा की जिम्मेदारी निभाते हैं. आज हमारा समाज आपस में लड़कर मर मीट रहा है जो गंभीर चिंता का विषय है. हमारे समाज के अनेक युवा नशापान व अन्य गलत रास्ते पर जाकर अपना व परिवार का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं जिन्हें बचाने का कार्य करने की जरूरत है. क्षत्रिय समाज अन्य समाज के लोगों व सुरक्षा के लिये भी कार्य करते आया है और आगे भी कार्य करना है. लौहांचल में हमारी संख्या में निरंतर कमी चिंता का विषय है. हमें आपस में संगठित होकर अपने समाज व लोगों के विकास हेतु कार्य करना है.