Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के तत्वावधान में आयोजित अंतर विभागीय फ्लड लाईट क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार की रात खेले गये पहले मैच में माइनिंग ए ने मेकैनिकल सर्विसेस को 10 विकेट से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुये मेकैनिकल सर्विसेस ने 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 72 रन बनाया. इसमें बिरबल ने 21 रन एवं खुर्शीद मंसूरी ने 16 रन का योगदान दिया. जबकि सत्यजीत ने 15 रन देकर दो विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी माइनिंग ए की टीम ने बिना विकेट खोए 10 विकेट से जीत दर्ज किया. इसमें विक्की सिंह ने 39 रन एवं अरशद ने 25 रन का योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने जमशेदपुर एफसी अंडर -13 के खिलाड़ियों को किया सम्मानित
जेनरल ने 10 ओवर में 65 रन बनाया
दूसरे मुकाबले में इलेक्ट्रिकल एकादश ने जेनरल एकादश को पांच विकेट से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुये जेनरल ने 10 ओवर में 65 रन बनाये. इसमें मृत्युंजय ने 20 रन और निरंजन ने 12 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेक्ट्रिकल ने 5.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत प्राप्त किया. इसमें अजय नाग ने 51 रन की धुआंधार पारी खेली. प्रतियोगिता में मेघाहातुबुरु खदान के विभिन्न विभागों की कुल छः टीमें जिसमें माइनिंग ए, माइनिंग बी, प्लांट, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल-सर्विसेस, जेनरल शामिल है. इस दौरान महाप्रबंधक संजय बनर्जी, महाप्रबंधक भीके सुमन, महाप्रबंधक विकास दयाल, सरस साहु, अजीत कुमार, जीके नायक, डीसी परीडा, स्वांय, कुलदीप सिंह, जिगिल सिंह, आलम अंसारी, अफताब आलम, राजू, शैलेश बारी, विश्वकर्मा गुप्ता, राज नारायण शर्मा, जे साशमल, बंटी आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : एक मई को गुवा में चार घंटे के लिये बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
Leave a Reply