: प्लेटफार्म पर नहीं लगा है डिस्प्ले बोर्ड, यात्रियों को हो रही है परेशानी
मजदूर नेताओं के 45 हजार की बोनस की मांग पर सेल ने नहीं दी मंजूरी
उन्होंने बताया कि सेल प्रबंधन व एनजेसीएस सदस्य ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों के बीच चली वार्ता में सेल प्रबंधन 26 हजार रुपये बोनस देने के लिये तैयार हुआ. लेकिन हमारे मजदूर नेता 63 हजार से घटकर पहले 55 पर आएं फिर बाद में 45 हजार रुपये पर आकर झंडा गाड़ दिया. मजदूर नेताओं ने कहा कि वे 45 हजार से कम बोनस नहीं लेंगे. इस पर सेल प्रबंधन ने कहा कि इतना देना संभव नहीं है, इससे सेल घाटे में चला जायेगा. वहीं, इस पर रंजय कुमार ने सेल प्रबंधन को बताया कि वर्ष 2009 में सेल प्रबंधन ने सेलकर्मियों को सोने का सिक्का दिया था. उसके बावजूद सेल ने भारी लाभ कमाया. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-bike-accident-two-injured-treated-in-chc/">चाकुलिया: बाइक दुर्घटनाग्रस्त,दो घायल,सीएचसी में इलाजरत सेलकर्मियों को अगर सेल प्रबंधन लाभ देती है तो सेलकर्मी भी अपनी कड़ी मेहनत से सेल को भारी लाभ दिलाते आ रहे हैं. प्रबंधन अपनी गलत नीतियों के कारण नुकसान उठाती है न की सेलकर्मियों की वजह से. अंततः वार्ता बेनतिजा निकली. बोनस को लेकर अब एनजेसीएस की अगली बैठक 10 अक्टूबर को होगी. इस बैठक में इंटक से डॉ. जे संजीवा रेड्डी, बीएन चौबे, सीटू से ललित मोहन मिश्रा, विश्वरुप बनर्जी , एटक से डॉ. ए नारायण, रामाश्रय प्रसाद, बीएमएस से डीके पांडेय, रंजय कुमार, एचएमएस से राजेन्द्र सिंह, एस रक्षित व सेल प्रबंधन की तरफ से केके सिंह (निदेशक प्रशासनिक), अनिल कुमार तुलसीयानी (निदेशक वित्त), समीर स्वरूप (कार्यपालक निदेशक कार्पोरेट) शामिल थे. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-cracks-have-started-falling-in-the-ceiling-of-the-office-of-the-registrar-of-kolhan-university/">चाईबासा
: कोल्हान विवि के कुलसचिव के कार्यालय की सीलिंग में पड़ने लगी है दरारें [wpse_comments_template]