Kiriburu : किरीबुरु वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर फ्रेंचाइजी बेस फस्ट प्रो वॉलीबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता 10 अप्रैल की शाम छह बजे से केआरसी वॉलीबॉल मैदान में आयोजित की जायेगी. यह प्रतियोगिता खेल व खिलाड़ियों का स्तर ऊंचा करने और खेल प्रेमियों व दर्शकों के आकर्षण हेतु आयोजित की जा रही है. मेघाहातुबुरु खदान के महाप्रबंधक संजय बनर्जी ने बताया की इस प्रतियोगिता में फ्रेंचाइजी बेस कुल पांच टीमें भाग ले रही हैं. विदित हो कि पांचों टीमों के खरीददार फ्रेंचाइजी में चौहान स्मेसर्स जिसके मालिक अरविन्द चौहान, न्यू इंडिया चैलेंजर्स के मालिक सुजीत दास, पात्रो ब्रदर्श के मालिक उमेश पात्रो उर्फ नीटू, माइनर्स क्लब के मालिक किरीबुरु के महाप्रबंधक दीपेन लोहार व केबीआर थंडर बोल्ट के मालिक मेघाहातुबुरु के महाप्रबंधक संजय बनर्जी स्वंय हैं.
इसे भी पढ़ें : जामताड़ा : चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में गिरने से चिरेका कर्मी की मौत

37 खिलाड़ी फ्रेंचाइजी की बोली में हुये शामिल
मालूम हो कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के 37 खिलाड़ी फ्रेंचाइजी की बोली में शामिल हुये थे. प्रत्येक टीम के छह-छह खिलाड़ियों को खरीदने के लिये तीन हजार रुपये तय किये गये थे. इसमें सबसे अधिक कीमत संजीव राय उर्फ होल्डर के लिये 1300 रुपये की बोली अरविन्द चौहान ने लगायी. जबकि मदन शर्मा के लिये 850 व मित करुवा के लिये 800 रुपये की बोली उमेश पात्रो, प्रकाश सिंह के लिये 800 रुपये की बोली दीपेन लोहार, रेमंड जौन लाफरी के लिये 750 रुपये की बोली संजय बनर्जी व दुर्गेश के लिये 650 रुपये की बोली सुजीत दास ने लगाई है.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : चोरी के समान के साथ दो चोर गिरफ्तार, एक हुआ फरार
अलग-अलग टीमों ने 32 खिलाडियों को खरीदा
इसके अलावा 500 रुपये में पांच खिलाड़ी और 300 रुपये की बोली में लगातार 32 खिलाडियों को अलग-अलग टीमों ने खरीदा.प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 13 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा. संजय बनर्जी ने बताया की इस प्रतियोगिता के लिये स्पोन्सर्स राकेश कन्स्ट्रक्संस कंपनी, सारंडा फ्यूएल सेंटर और प्रसाद जेनरल स्टोर कर रही है. पहली बार प्रतियोगिता को रोचक बनाने हेतु आईपीएल की तर्ज पर अनेक बदलाव किये गये हैं. जिसका आने वाले समय में खिलाडियों व खेल के लिये बेहतर कदम साबित होगा.
इसे भी पढ़ें : विधायक मनीष जायसवाल की HC से गुहार, रामनवमी पर DJ प्रतिबंध का सरकारी आदेश करें निरस्त
[wpdiscuz-feedback id=”qe8ewvb379″ question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]