Search

Kiriburu : बकरी चोरों से सारंडा के लोग परेशान, बोलेरो से लेकर भाग रहे बकरी

Kiriburu (Shailesh Singh) : बोलेरो वाहन से बकरी चोरी करने वाले गिरोह से सारंडा के ग्रामीण परेशान हैं. मंगलवार की रात इस गिरोह ने छोटानागरा थाना अन्तर्गत दोदारी गांव निवासी मंगल कुम्हार की बकरी चोरी कर ली. मंगल कुम्हार ने बताया कि गर्मी की वजह से उनकी बकरियां घर के बाहर ही रहती थीं. मध्य रात्रि लगभग 12 बजे एक बोलेरो में सवार चोर आये तथा एक बकरी को पकड़ वाहन में लाद मनोहरपुर की तरफ फरार हो गये. इन चोरों को वाहन से भागते कुछ ग्रामीणों ने देखा था. इससे पहले भी गंगदा, घाटकुड़ी आदि गांव से बकरियां चोरी हुई हैं. पिछले वर्ष ग्रामीणों ने एक बोलेरो पर सवार कुछ बकरी चोरों को चोरी की बकरी के साथ पकड़ गुवा पुलिस के हवाले भी किया था. इसके बावजूद बकरी चोरी की घटना नहीं रूक रही है. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-two-goats-worth-rs-30-thousand-stolen-from-an-old-woman/">Kiriburu

: वृद्ध महिला का 30 हजार रुपए का दो बकरा चोरी

बकरी, मुर्गी पालन कर चलाते परिवार की जीविका

उल्लेखनीय है कि सारंडा के ग्रामीण बेरोजगारी का दंश प्रारम्भ से झेल रहे हैं. रोजगार की यहां कोई व्यवस्था नहीं है. प्रायः लोग बकरी, मुर्गी पालन कर अपना व परिवार की जीविका चलाते हैं. जब उनकी बकरी बेचने लायक हो जाती है तब यह चोर बकरी चोरी कर हजारों रुपये का नुकसान पहुंचा देते हैं. चोरी की घटना काफी बढ़ गई है. इसमें मनोहरपुर के अलावे बड़ाजामदा, जगन्नाथपुर, जैतगढ़, चम्पुआ क्षेत्र के बकरी चोर शामिल हैं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp