: वृद्ध महिला का 30 हजार रुपए का दो बकरा चोरी

Kiriburu : बकरी चोरों से सारंडा के लोग परेशान, बोलेरो से लेकर भाग रहे बकरी

Kiriburu (Shailesh Singh) : बोलेरो वाहन से बकरी चोरी करने वाले गिरोह से सारंडा के ग्रामीण परेशान हैं. मंगलवार की रात इस गिरोह ने छोटानागरा थाना अन्तर्गत दोदारी गांव निवासी मंगल कुम्हार की बकरी चोरी कर ली. मंगल कुम्हार ने बताया कि गर्मी की वजह से उनकी बकरियां घर के बाहर ही रहती थीं. मध्य रात्रि लगभग 12 बजे एक बोलेरो में सवार चोर आये तथा एक बकरी को पकड़ वाहन में लाद मनोहरपुर की तरफ फरार हो गये. इन चोरों को वाहन से भागते कुछ ग्रामीणों ने देखा था. इससे पहले भी गंगदा, घाटकुड़ी आदि गांव से बकरियां चोरी हुई हैं. पिछले वर्ष ग्रामीणों ने एक बोलेरो पर सवार कुछ बकरी चोरों को चोरी की बकरी के साथ पकड़ गुवा पुलिस के हवाले भी किया था. इसके बावजूद बकरी चोरी की घटना नहीं रूक रही है. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-two-goats-worth-rs-30-thousand-stolen-from-an-old-woman/">Kiriburu
: वृद्ध महिला का 30 हजार रुपए का दो बकरा चोरी
: वृद्ध महिला का 30 हजार रुपए का दो बकरा चोरी